Cleaning of Pipelines and Machinery Begins for Ganga Water Collection from July 1 पाइप व मशीनों की सफाई शुरू, एक जुलाई से गंगाजल का होगा संग्रहण, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCleaning of Pipelines and Machinery Begins for Ganga Water Collection from July 1

पाइप व मशीनों की सफाई शुरू, एक जुलाई से गंगाजल का होगा संग्रहण

पाइप व मशीनों की सफाई शुरू, एक जुलाई से गंगाजल का होगा संग्रहणपाइप व मशीनों की सफाई शुरू, एक जुलाई से गंगाजल का होगा संग्रहणपाइप व मशीनों की सफाई शुरू, एक जुलाई से गंगाजल का होगा संग्रहणपाइप व मशीनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 22 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
पाइप व मशीनों की सफाई शुरू, एक जुलाई से गंगाजल का होगा संग्रहण

पाइप व मशीनों की सफाई शुरू, एक जुलाई से गंगाजल का होगा संग्रहण हाथीदह के पंप हाउस की सफाई में जुटा जल संसाधन विभाग 15 दिनों में फोरवे चैनल की सफाई का काम होगा पूरा हर साल चैनल में डेढ़ मीटर जमा हो जाती है गाद फोटो: गंगाजी : हाथीदह स्थित फोरवे चैनल की सफाई कार्य का निरीक्षण करते सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सूबे का ड्रीम प्रोजेक्ट है हर घर गंगाजल। घोड़ाकटोरा व गया स्थित तेतर गंगाजी जलाशयों में एक जुलाई से गंगाजल का संग्रहण शुरू हो जाएगा। इसी दिन पानी का उठाव हाथीदह से शुरू हो जाएगा।

पानी का उठाव शुरू करने के लिए जल संसाधन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि हाथीदह स्थित पंप हाउस के फोरवे चैनल से गाद की सफाई शुरू करा दी गयी है। पंप हाउस के फोरवे चैनल में हर साल 1.5 मीटर से अधिक मिट्टी (गाद) जमा हो जाती है। इसकी सफाई में 15 दिनों का समय लग जाता है। बरसात में गंगाजी से पानी का उठाव किये जाने का प्रावधान है। जुलाई से लेकर अक्टूबर तक चार माह पानी का उठाव किया जाना है। इसके बाद जलाशय में स्टोर पानी आठ महीने तक राजगीर व नवादा शहरों में मोतनाजे स्थित पंप हाउस से आपूर्ति की जाती है। 2020 में गंगाजी जलाशय का लाया गया प्रस्ताव: गंगाजल को राजगीर लाने का भागीरथी प्रयास फरवरी 2020 में शुरू किया गया था। 15 जुलाई 2022 को घोड़ाकटोरा स्थित 350 एकड़ में निर्मित जलाशय में पानी पहुंचना शुरू हो गया। इसके बाद राजगीर शहर में 20 अगस्त 2022 को पानी पहुंचा। राजगीर के घरों में पानी 8 अक्टूबर 2022 को तो गया में एक नवंबर 2022 को तेतर पानी पहुंचा। हाथीदह से मोतनाजे स्थित डिटेंशन टैंक तक की दूरी 83 किलोमीटर है। यहां तक पानी पहुंचाने में 16 हजार 728 पाइप के टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया है। पानी खींचने के लिए 3250 एचपी के तीन मोटर लगाये गये हैं। इनमें से दो का ही इस्तेमालएक बार होता है। एक मोटर को रिजर्व में रखा जाता है। छह फीट से अधिक व्यास के एक पाइप की लंबाई 5.5 मीटर है। राजगीर को 64 तो नवादा को 25 लाख लीटर पानी: गंगाजी जलाशय राजगृह से राजगीर को 64 लाख तो नवादा को 25 लीटर पानी की हर दिन आपूर्ति की जा रही है। गंगाजी जलाशय में राजगीर व नवादा को जून माह तक पानी आपूर्ति किये जाने के स्टॉक पर्याप्त है। अभी भी दोमीटर से अधिक पानी जलाशय में मौजूद है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो सभी संभावनाओं को देखते हाथीदह से एक करोड़ घनमीटर पानी का उठाव किया गया था। यही कारण है कि गर्मी के मौसम में भी जलाशय में पानी मौजूद है। राजगीर में है 15 हजार कनेक्शन: राजगीर के होटल, व्यावसायिक संस्थान व घरों को मिलाकर 15 हजार से अधिक कनेक्शन दिये गये हैं। पानी स्टॉक करने के लिए राजगीर में पांच वाटर टावर हैं। पुराने बस स्टैंड के पास टंकी में एक लाख, चकदीन टंकी में एक लाख, इंडो होक्के होटल के पास वाली टंकी में 50 हजार, थाना के पास की टंकी में 50 हजार तो पुराने सिवरेज के पास वाली टंकी में भी 50 हजार लीटर पानी स्टॉक करने की क्षमता है। सभी टंकियों से नियमित पानी की आपूर्ति की जा रही है। गंगाजी राजगृह जलाशय का क्षेत्रफल : 350 एकड़ पहली बार पहुंचा गंगा जल : 15 जुलाई 2022 राजगीर पहुंचा पानी : 20 अगस्त 2022 गया पहुंचा पानी : 8 अक्टूबर 2022 तेतर पहुंचा पानी : 01 नवंबर 2022 प्रोजेक्ट का उद्घाटन : 27 नवंबर 2022 नवादा पहुंचा पानी : दिसंबर 2023

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।