संकुल स्तर पर छात्रों के बीच करायी गयी कबड्डी समेत कई विद्याओं में प्रतियोगिता
युवा पेज लीड पैकेंजिंग: संकुल स्तर पर छात्रों के बीच करायी गयी कबड्डी समेत कई विद्याओं में प्रतियोगितासंकुल स्तर पर छात्रों के बीच करायी गयी कबड्डी समेत कई विद्याओं में प्रतियोगितासंकुल स्तर पर...

मशाल प्रतयोगिता : संकुल स्तर पर छात्रों के बीच करायी गयी कबड्डी समेत कई विद्याओं में प्रतियोगिता टीम भावन से खेल कर खिलाड़ियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा सरकारी विद्यालयों में नामांकित अंडर-14 के खिलाड़ी हुए शामिल शिक्षकों के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों के बीच करायी गयी प्रतियोगिता फोटो : गैवी हाईस्कूल : रहुई प्रखंड के गैवी हाईस्कूल में गुरुवार को कबड्डी खेल में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते खिलाड़ी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज व उन्हें खेल विद्याओं में नये अवसर प्रदान के उदेश्य से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से बिहार प्रतिभा खेल पहचान-मशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
स्कूल स्तर पर चयनित बालक खिलाड़ियों के बीच गुरुवार को संकुल स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता करायी गयी। जिले के 267 संकूलों में कार्यक्रम करायी गयी। संभाग प्रभारी शिवपूजन ठाकुर ने बताया कि संकुल स्तर पर 77 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। संकूल के व्यवस्थापक व समन्वयक द्वारा खिलाड़ियों को टी-शर्ट उपलब्ध कराया जाएगा। रहुई प्रखंड के गैवी हाईस्कूल के प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार पुरन्दरे ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि गैवी हाईस्कूल, इतासंग व शाहपुर मध्य विद्यालय के खिलाड़ी शामिल हुए। गैवी प्लस टू विद्यालय के खिलाड़ी विजेता तो इतासंग मध्य विद्यालय के खिलाड़ी उपविजेता रहे। नामित खेल शिक्षक अविनाश चौधरी व कार्तिक कुमार के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता करायी गयी। खिरौना स्कूल के प्राचार्य अखिलेश कुमार ने बताया कि रहुई हाईस्कूल,खिरौना प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय, रहुई, खिरौना व मिर्जापुर मध्य विद्यालय के खिलाड़ी शामिल हुए। इनके बीच उंची कूद, दौड़ व अन्य प्रतियोगिता करायी गयी। मशाल 2025 प्रतियोगिता में प्रतिभावान अंडर-14 व अंडर-16 बालक/बालिका के लिए एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉलव वॉलीबॉल खेल शामिल है। 24 मई तक सभी गतिविधियां करायी जाएगी। छबिलापुर संकुल संसाधन केन्द्र के व्यवस्थापक ओंकारदेव आर्य ने बताया कि प्रतिभागियों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता करायी। मौके पर संकुल समन्वयक शैलेन्द्र प्रसाद और खेल प्रभारी अजय कुमार, सूरज नारायण, खेल प्रशिक्षक अशोक कुमार व अन्य मौजूद थे। अंडर- 14 बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय छबीलापुर की छात्राओं ने बाजी मारी। अंडर-16 बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में छबीलापुर हाईस्कूल की प्रतिभागी की टीम विजेता तो नेपुरा हाईस्कूल की प्रतिभागी उपविजेता रहे। हरनौत में भी हुई प्रतियोगिता : हरनौत प्रखंड के फूटवॉल स्डेडियम ने छात्रों के बीच दौड़, साइकिलिंग, फूटवॉल प्रतियोगिता करायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह व विद्यालय के प्राचार्य सुनील गावस्कर ने किया। मौके पर सुरेन्द्र प्रसाद, नीलम, संध्या, प्रमोद व अन्य मौजूद थे। दौड़ में आशा व रजनीश ने मारी बाजी : नूरसराय में साठ मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अमित कुमार व बालिका वर्ग में जुली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 600 मीटर दौड़ में आशा कुमारी व रजनीश कुमार, लंबी कूद में चंदा कुमारी व सागर कुमार, तीन किमी साइकिल दौड़ में अंकु कुमारी और 5 किमी साइकिल दौड़ में मोहित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चरुइपर के शारीरिक शिक्षक नेहा कुमारी ने बताया कि चयनित छात्र छात्राएं प्रखंड स्तर के खेलकूल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मौके पर विश्वजीत कुमार, विनय प्रकाश,सुभाष प्रसाद,अश्विनी कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।