Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFlood Preparedness Samina Khatoon Inspects Embankments in Sarmera
बाढ़ से निपटने के लिए सीओ ने तटबंधों का किया निरीक्षण
फोटो : बाढ़ से निपटने के लिए सीओ ने तटबंधों का किया निरीक्षण बाढ़ से निपटने के लिए सीओ ने तटबंधों का किया निरीक्षण बाढ़ से निपटने के लिए सीओ ने तटबंधों का किया निरीक्षण
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 22 May 2025 11:16 PM

फोटो : सरमेरा सीओ : सरमेरा प्रखंड के तटबंधों का गुरुवार को निरीक्षण करती सीओ समीना खातून व अन्य। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड में संभावित बाढ़ को देखते हुए उससे निपटने के लिए अंचल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए तटबंधों का मुआयना किया जा रहा है। सरमेरा सीओ समीना खातून ने गुरुवार को अंचल क्षेत्र के सदहा, पेंदी, इसुआ, बड़ी मिसियां समेत कई तटबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के बाद कमजोर व टूटे तटबंधों की सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद उसकी मरम्मत करायी जाएगी। मौके पर बाढ़ प्रमंडल के जेई जयंत कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।