Tragic Incident Woman Dies from Electric Shock While Saving Mother-in-Law करंट लगने से बहू की मौत, सास भी गंभीर, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Incident Woman Dies from Electric Shock While Saving Mother-in-Law

करंट लगने से बहू की मौत, सास भी गंभीर

मोहिउद्दीननगर के बोचहा पंचायत में गुरुवार सुबह करंट लगने से फूलन कुमारी की मौत हो गई। वह अपने बच्चों को नहलाने के लिए मोटर चला रही थी। उसे बचाने के प्रयास में उसकी सास अरुणा देवी भी झुलस गई। अरुणा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 23 May 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
करंट लगने से बहू की मौत, सास भी गंभीर

मोहिउद्दीननगर। बोचहा पंचायत के तीन घरवा टोले में गुरुवार सुबह करंट लगने से फूलन कुमारी (27) की मौत हो गई। जबकि उसको बचाने के प्रयास के दौरान उसकी सास अरुणा देवी (50) भी बुरी तरह झुलस गई। गंभीर रूप से झुलसी अरुणा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। फूलन बोचहा तीन घरवा निवासी नवीन कुमार की पत्नी थी। बच्चों को नहाने के लिए चलाया था मोटर : परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह फूलन अपने तीनों बच्चों को स्नान कराकर स्कूल भेजने के लिए वाटर पंप चालू करने गई थी।

इसी दौरान करंट की चपेट में आ गई। बहू को छटपटाते देख सास चिल्लाती हुई उसे बचाने दौड़ी। वह भी करंट की चपेट मे आ गई। दोनों जमीन पर गिर गईं। बिजली काटने के बाद परिवार के लोग दोनों को सीएचसी मोहिउद्दीननगर ले गए। वहां फूलन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सास अरुणा देवी को रेफर कर दिया। विधायक राजेश कुमार सिंह, जन सुराज जिलाध्यक्ष राज कपूर सिंह, पूर्व मुखिया प्रभात रंजन यादव आदि ने परिवार को सांत्वना दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।