नीमा चकहैदर में दो घरों में चोरी
नीमा चकहैदर गांव में चोरों ने दो बंद घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज देखने का प्रयास किया। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर...
चकमेहसी। नीमा चकहैदर गांव में चोरों ने दो बंद घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली। सूचना पर चकमेहसी पुलिस एएसआई संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचकर घटना की जांच की। इस दौरान आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी का फुटेज देखने का प्रयास किया। वहीं डॉग स्क्वायड टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। साथ ही एफएसएल व डीआईयू की टीम को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार नीमा चकहैदर निवासी सुनील चौधरी के पुत्र राजीव कुमार चौधरी, संजीव कुमार चौधरी व नवीन कुमार चौधरी के बंद घर का ताला गुरुवार सुबह टूटा हुआ पड़ोसी ने देखा।
जिसके बाद इसकी सूचना पीड़ित परिवार को मोबाइल से दी। बताया गया है की राजीव कुमार चौधरी समस्तीपुर और उनका भाई संजीव कुमार चौधरी लहेरियासराय रहते हैं। वहीं नवीन कुमार चौधरी दिल्ली रहते हैं। सूचना पर राजीव अपने भाई के साथ घर पहुंचे। जानकारी के अनुसार चोरों ने दोनों बंद घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर में रखे गोदरेज, ट्रंक आदि तोड़कर घर में रखे आभूषण, बर्तन सहित कुछ कीमती कपड़ों की चोरी कर ली। पीड़ित परिवार ने अभी चोरी हुई सामान का आकलन नहीं किया है। जिससे कितने की चोरी हुई है इसका स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी थी। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया की सूचना पर पुलिस ने जांच की है। डीआईयू टीम को भी सूचना दी गई थी। डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल की जांच की है। पीड़ित परिवार के आवेदन आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।