वैज्ञानिक समेत दो की बाइक हुई चोरी
पूसा के कृषि विवि परिसर से बुधवार को एक बाइक चोरी हो गई। वानिकी विभाग के वैज्ञानिक डॉ. हेमंत कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत की है। 21 मई को मेस से लौटते समय उनकी बाइक गायब मिली। इससे पहले 15...

पूसा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि परिसर से बुधवार की देर शाम एक बाइक की चोरी हो गई। इस संदर्भ में विवि के वानिकी विभाग के वैज्ञानिक डॉ.हेमंत कुमार ने पूसा थानाध्यक्ष के नाम आवेदन प्रेषित किया है। जिसमें आरोप है कि 21 मई की शाम वे विवि के न्यू ब्यायज हॉस्टल के मेस में खाना खाने गये। इस दौरान खाना खाकर लौटने पर बाइक गायब पाया गया। इससे पूर्व 15 मई की शाम लाइन हाट बाजार में बाइक लगाकर सब्जी खरीदने गये एक व्यक्ति की बाइक भी चोरी हो गई। सब्जी खरीदकर लौटने पर बाइक गायब पायी गयी। इस संदर्भ में पूसा देवपार निवासी सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के पुत्र राहुल राज ने पूसा थानाध्यक्ष के नाम आवेदन देकर कानूनी कारवाई की मांग की है।
इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष श्रेया कुमारी ने कहा केस दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।