Police Arrests Truck Driver and Helper with 6219 Liters of English Liquor in Bhagwanpur भगवानपुर में एक ट्रक शराब के साथ चालक और खलासी गिरफ्तार, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPolice Arrests Truck Driver and Helper with 6219 Liters of English Liquor in Bhagwanpur

भगवानपुर में एक ट्रक शराब के साथ चालक और खलासी गिरफ्तार

भगवानपुर, संवाद सूत्र। मद्य निषेध ईकाई पटना द्वारा दिए गए गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर थाना की पुलिस ने बुधवार की रात एक ट्रक पर लोड अंग्रेजी शराब के साथ चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 22 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
भगवानपुर में एक ट्रक शराब के साथ चालक और खलासी गिरफ्तार

भगवानपुर, संवाद सूत्र मद्य निषेध ईकाई पटना द्वारा दिए गए गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर थाना की पुलिस ने बुधवार की रात एक ट्रक पर लोड अंग्रेजी शराब के साथ चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक जोगराज पिता रामाराम, वायतू, बाड़मेर, राजस्थान एवं खलासी तेज राम पिता पन्ना राम, रावत बाड़मेर, राजस्थान निवासी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना पुलिस को मद्य निषेध ईकाई पटना द्वारा गुप्त सूचना मिली एक ट्रक पर भारी मात्रा में शराब हाजीपुर से होते हुए मुजफ्फरपुर जाने वाला है। सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस ने एलएन महाविद्यालय भगवानपुर के समीप एनएच-22 पर वाहन चेकिंग शुरू किया।

इसी दौरान एक ट्रक हाजीपुर की तरफ से आते दिखाई दिया। जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का इशारा दिया गया तो ट्रक चालक और खलासी भागने का प्रयास किया लेकिन बल के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया गया। एवं ट्रक का तलाशी लिया गया तो धान के भुसे में छुपाकर रखा गया विभिन्न कंपनी का 6219 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। बरामद शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपए अनुमान लगाया गया है। मामले की प्राथमिकी कांड संख्या 137/25 के तहत दर्ज कर गिरफ्तार चालक एवं खलासी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत हाजीपुर भेज दिया गया। भगवानपुर-01-बरामद शराब और गिरफ्तार चालक, खलासी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।