Summer Camp at Amethi School Physical Activities and Moral Education for Kids अमेठी-बच्चों ने सीखा योग और खेलों का आनंद लिया, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsSummer Camp at Amethi School Physical Activities and Moral Education for Kids

अमेठी-बच्चों ने सीखा योग और खेलों का आनंद लिया

Gauriganj News - अमेठी के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में समर कैंप का दूसरा दिन बच्चों के लिए उत्साहपूर्ण रहा। उन्होंने शारीरिक व्यायाम, योग, और खेलों के माध्यम से समग्र विकास किया। प्रशिक्षकों ने बच्चों को नैतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 22 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-बच्चों ने सीखा योग और खेलों का आनंद लिया

अमेठी। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पश्चिम दुआरा में चल रहे समर कैंप के पहले सप्ताह का दूसरा दिन उत्साहपूर्ण गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ। कैंप में बच्चों ने न केवल शारीरिक व्यायाम किया बल्कि खेलों और नैतिक शिक्षा के माध्यम से समग्र विकास की दिशा में कदम बढ़ाए। कैंप के प्रशिक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी और कुंवर बहादुर सिंह ने दिन की शुरुआत बच्चों को प्रातः स्मरण कराकर की। इसके बाद उन्होंने प्राणायाम से संबंधित एक वीडियो दिखाया और बच्चों को उसका अभ्यास कराया। साथ ही उन्होंने योग के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। बच्चों ने लूडो, कैरम बोर्ड और शतरंज जैसे इंडोर खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

एआरपी विवेक मिश्रा द्वारा आयोजित बाधा-दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों को समर कैंप की उपयोगिता और इससे होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी दी। प्रधानाध्यापक राम कुमार सिंह ने बच्चों को ओआरएस का घोल और पोषण सामग्री वितरित की। साथ ही उन्होंने ग्रीष्मकालीन गृहकार्य की समीक्षा की तथा बच्चों को नैतिक मूल्यों व समय प्रबंधन के महत्व पर प्रेरक संवाद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।