डीएम और एसपी ने होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया का किया निरीक्षण
14 सौ अभ्यर्थियों में से 927 हुए उपस्थित जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया का किया निरीक्षण जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया का किया निरीक्षण...

हाजीपुर। निज संवाददाता हाजीपुर पुलिस लाइन के खेल मैदान में होमगार्ड बहाली के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन सुव्यवस्थित रूप से जारी है। इस परीक्षा में गुरुवार का कुल 1400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 927 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। गुरुवार को ज़िला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने लगातार दूसरे दिन मैदान में पहुंचकर सम्पूर्ण प्रक्रिया का गहन निरीक्षण किया। पंजीकरण की प्रक्रिया को आधुनिक तकनीक द्वारा संपन्न किया जा रहा है, जिसमें बायोमेट्रिक पद्धति और आरएफआईडी, लेज़र मापन तकनीक का उपयोग किया गया। दौड़ में 161 अभ्यर्थी हुए सफल दौड़ परीक्षा में कुल 161 अभ्यर्थी सफल हुए।
इसके पश्चात ऊंचाई एवं सीना मापने की प्रक्रिया हुई, जिसमें 9अभ्यर्थी अयोग्य पाए गए। शेष सफल अभ्यर्थियों को ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक में शामिल किया गया। उसी समय उनका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गर्मी की देखते हुए दौड़ की प्रक्रिया प्रतिदिन प्रातः 8:30 बजे तक संपन्न कर की जाती है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी, प्रातः 2:30 बजे से ही तैयारियों में जुट जाते हैं।यह भी सुनिश्चित किया गया है कि समस्त प्रक्रियाएं अनुशासन, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संचालित हों। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता(आपदा) अरुण कुमार सिंह, एडीएम (विभागीय जांच) एहसान अहमद , होमगार्ड के कमांडेंट प्रेमचंद के साथ कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। हाजीपुर- 11- गुरुवार को होमगार्ड अभ्यथियों की शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा का निरीक्षण करते हुए डीएम यशपाल मीणा और एसपी ललित मोहन शर्मा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।