Devband BJP Celebrates Operation Sindoor Success with Tricolor Rally ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को मनाया जश्न, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDevband BJP Celebrates Operation Sindoor Success with Tricolor Rally

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को मनाया जश्न

Saharanpur News - देवबंद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा का शुभारंभ पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया। इसमें बड़ी संख्या में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 23 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को मनाया जश्न

देवबंद भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपरेशन सिंदूर की सफलता का गुरुवार को जश्न मनाते हुए नगर क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान कार्यकर्ता हाथों में तिरंगे झंडे हाथों में लेकर भारतीय सेना के अदम्य साहस, वीरता और उनके शौर्य पर मनोबल बढ़ाया। रेलवे रोड स्थित सुभाष चौक से पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा को रवाना किया। यात्रा की अगुवाई श्री जैन इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड के छात्र कर रहे थे। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में जनसमूह मौजूद रहा। यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, ब्लाक प्रमुख पति विजय त्यागी, गन्ना समिति के चेयरमैन डॉ. उपेंद्र सिंह, पूर्व सभासद विजेंद्र वर्मा, सभासद विपिन त्यागी, विपिन भारतीय,यशवंत राणा, राजेश अनेजा, राममोहन सैनी और वैभव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नगरवासी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।