डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख की ठगी मामले में पांच गिरफ्तार
फरीदाबाद में साइबर अपराध थाना एनआईटी पुलिस ने एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख रुपये ठगने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जेट एयरवेज के मालिक के साथ धोखाधड़ी की थी।...

फरीदाबाद। साइबर अपराध थाना एनआईटी पुलिस ने सेक्टर-21सी निवासी एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख रुपये ठगने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने जेट एयरवेज के मालिक के साथ धोखाधड़ी के रुपये को बैंक खाते में डलवाने पर गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी की थी। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना एनआईटी की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल, अंकित, प्रेमपाल, दुष्यंत और प्रशांत वासी मेरठ को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी ठगों को बैंक खाते उपलब्ध करवाते थे।
आरोपी अंकित और प्रशांत खेल का सामान बेचने का काम करते हैं । प्रेमपाल दवा सप्लाई का काम करता है। विशाल और दुष्यंत बेरोजगार हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लियाहै। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।