तूफान तीन: रेलवे अंडरपास लबालब, कई गांवों का आवागमन बाधित
Bagpat News - - लोगों को उठानी पड़ रही परेशानीतूफान तीन: रेलवे अंडरपास लबालब, कई गांवों का आवागमन बाधिततूफान तीन: रेलवे अंडरपास लबालब, कई गांवों का आवागमन बाधितत

बुधवार की रात्रि हुई जोरदार बारिश के कारण जिलेभर के रेलवे अंडरपास पानी से लबालब हो गए है। जिसके चलते कई गांवों का आवागमन बाधित हो गया है। लोगों को अंडरपास में बने जलभराव के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। बड़ौत के स्थित बडका अंडरपास में जलभराव हो गया। जिससे गुरुवार की सुबह क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों, दैनिक यात्रियों को बड़ौत पहुंचने में काफी परेशानी रही। बुधवार रात्रि हुई तेज बारिश के चलते अंडरपास में पानी भर गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव के कारण उन्हें या तो लंबे रास्तों से घूमकर बड़ौत पहुंचना पड़ रहा।
खासकर स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों तथा नौकरी पेशा लोगों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बारिश के मौसम में अक्सर इस अंडरपास में जलभराव हो जाता है, लेकिन प्रशासन द्वारा इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। -------- टटीरी रेलवे अंडरपास पानी से लबालब बुधवार शाम हुई बारिश के चलते दिल्ली-शामली रेलमार्ग के टटीरी और सूजरा अंडरपास पानी से लबालब हो गए है, जिसके चलते लोगों को आवागमन के समय परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने बताया कि वे कई बार अंडरपास से जल निकासी की माकूल व्यवस्था कराने की मांग कर चुके है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। जरा सी बारिश होते ही अंडरपास पानी से लबालब हो जाते है, जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। ------- अंडरपास में हुआ जलभराव खेकड़ा। तहसील क्षेत्र में रेलवे के आधा दर्जन से अधिक अंडर पास हैं इनमें दो अंडरपास खेकड़ा में तीन अंडरपास सुन्हैडा में दो अंडरपास फखरपुर में और एक अंडरपास गोठरा में है। बुधवार की शाम तूफान के साथ आई बारिश से इन सभी में जल भराव बन गया।जिससे ग्रामीणों को इनसे आवागमन करते समय परेशानी उठानी पड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।