BJP Meeting in Nadi Village Focuses on Assembly Elections and Government Achievements भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक आयोजित, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBJP Meeting in Nadi Village Focuses on Assembly Elections and Government Achievements

भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक आयोजित

करपी, निज संवाददाता।बैठक में भाजपा जिला महामंत्री संजीव शर्मा ने कहा कि पार्टी का मुख्य लक्ष्य है विधानसभा चुनाव में 225 सीट प्राप्त करना।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 22 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक आयोजित

करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नादी गांव में भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अखिलेश पासवान ने की। बैठक में भाजपा जिला महामंत्री संजीव शर्मा ने कहा कि पार्टी का मुख्य लक्ष्य है विधानसभा चुनाव में 225 सीट प्राप्त करना। इसके लिए मतदाताओं के घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां को बताया जाए। एनडीए गठबंधन की बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाए तथा उन्हें बताया जाए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार प्रगति के रास्ते पर तेजी से अग्रसर हो रहा है।

हर क्षेत्र में प्रगति हो रही है। बैठक में नेताओं ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं बिहार के नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार जनता के हितों के लिए काम कर रही है। बैठक में सरकार की उपलब्धियां को जन जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। बैठक में संजीत कुमार सिंह, मुन्नी चंद्रवंशी, सुनीता कुशवाहा, सुमित सिंह, रामाशीष दास, रमेश पांडे, शैलेश सिंह, अर्जुन सिंह, बृजेश सिंह, अजय सिंह, दीनानाथ सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी बातें रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।