DPO Ravi Ranjan Inspects Plus Two High School Kuraskanta Teacher Attendance and Student Participation Reviewed डीपीओ ने प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्साकांटा का किया निरीक्षण, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsDPO Ravi Ranjan Inspects Plus Two High School Kuraskanta Teacher Attendance and Student Participation Reviewed

डीपीओ ने प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्साकांटा का किया निरीक्षण

डीपीओ रवि रंजन ने प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्साकांटा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति की जांच की। फरवरी में कम उपस्थिति के बाद, बच्चों की वर्तमान उपस्थिति संतोषजनक पाई गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 23 May 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
डीपीओ ने प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्साकांटा का किया निरीक्षण

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि डीपीओ स्थापना रवि रंजन गुरुवार को प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्साकांटा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीपीओ ने शिक्षक उपस्थिति पंजी, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी, विद्यालय में चल रहे पठन-पाठन सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया। बच्चों की उपस्थिति व ड्रेस देख डीपीओ खुश दिखे। डीपीओ ने कहा कि माह फरवरी में बच्चों की उपस्थित काफी कम थी। लेकिन आज बच्चों की उपस्थिति संतोषप्रद है। इसे बरकरार रखें। डीपीओ जहां शिक्षकों से लर्निंग मेटेरियल की जानकारी ली वहीं छात्र छात्राओं से होम वर्क सहित कई तरह के प्रश्न पूछे। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार से शिक्षक की कमी सहित कई जानकारी ली।

इस दौरान कई आवश्यक निर्देश भी दिए। प्रधानाध्यापक ने प्लस टू में विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, कला में मनोविज्ञान व गृह विज्ञान में शिक्षक नहीं होने की बात कही। इस पर डीपीओ ने नियोजन होने पर शिक्षक देने का अश्वासन दिए। इस मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।