Pappu Yadav Expresses Condolences to Bereaved Families in Purnia सांसद पप्पू यादव ने शोकाकुल परिवारों से मिलकर जताई संवेदना, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPappu Yadav Expresses Condolences to Bereaved Families in Purnia

सांसद पप्पू यादव ने शोकाकुल परिवारों से मिलकर जताई संवेदना

-फोटो : 47 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जाकर

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 23 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
सांसद पप्पू यादव ने शोकाकुल परिवारों से मिलकर जताई संवेदना

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जाकर असामयिक निधन के शिकार परिवारों से भेंट की और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की। सांसद सबसे पहले बनमनखी थाना अंतर्गत चकला वार्ड नं०-04 पहुंचे, जहाँ पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्वनाथ यादव के पुत्र रिंकू यादव के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक-संतप्त परिवार से मिलकर गहरी संवेदना जताई। बनमनखी रेलवे स्टेशन रोड निवासी प्रगति गुप्ता के घर पहुंचे, जिनके पिता हरिनारायण प्रसाद गुप्ता का हाल ही में निधन हो गया।

सांसद ने परिजनों से भेंट कर इस दुःखद क्षण में उन्हें धैर्य रखने की सलाह दी और कहा कि जीवन में माता-पिता का स्थान कोई नहीं ले सकता, लेकिन समाज और हम सब उनका संबल बनेंगे। इसके बाद सांसद ने जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर बाजार वार्ड नं०-10 निवासी बिनोद कुमार भगत के आवास जाकर उनकी धर्मपत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे अकेले नहीं हैं, समाज और जनप्रतिनिधि हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। सांसद ने इन तीनों परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “ईश्वर दिवंगत आत्माओं को चिरशांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। जीवन की इस क्षणभंगुरता को समझते हुए हमें एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।