Land Acquisition Meeting for Block Office Construction in Katihar भू अर्जन के लिए रैयतों से उसकी राय जाना, अब प्रक्रिया पूरी होगी, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsLand Acquisition Meeting for Block Office Construction in Katihar

भू अर्जन के लिए रैयतों से उसकी राय जाना, अब प्रक्रिया पूरी होगी

भू अर्जन के लिए रैयतों से उसकी राय जाना, आगे होगी प्रक्रिया भू अर्जन के लिए रैयतों से उसकी राय जाना, आगे होगी प्रक्रियाभू अर्जन के लिए रैयतों से उसकी

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 23 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
भू अर्जन के लिए रैयतों से उसकी राय जाना, अब प्रक्रिया पूरी होगी

समेली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मॉडल प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को लेकर कटिहार डीडीसी अमित कुमार एवं डीआरडीए की उपस्थिति में भूस्वामी रैयतों के साथ बैठक आयोजित। जिसमें रैयती भूमि के भू अर्जन के लिए रैयतों से उसकी राय जाना गया। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पूर्व में भू अर्जन के लिए क्रय नीति थी। जो कि अब लीज नीति कर दी गई है। इस संबंध में 5 एकड़ 38 डिसमिल रैयती भूमि के भू अर्जन के लिए आवंटित राशि 3 करोड़ 98 लाख 56 हजार 948 रुपए के पूर्व में प्रदत्त प्रशासनिक स्वीकृति को रद्द करते हुए बिहार रैयती भूमि लीज नीति 2014 के तहत 4 एकड़ 84 डिसमिल भूमि अर्जित करने हेतु समाहर्ता कटिहार से प्राप्त प्रकलित राशि एक करोड़ 93 लाख 60 हजार रुपए का प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी परिप्रेक्ष्य में कुल सभी 22 रैयतों के बीच बैठक आयोजित कर उनका मंतव्य सुना गया । उनका राय जाना गया।सभी रैयतों ने एक साथ कहा कि क्रय नीति के तहत व्यवसायिक श्रेणी के दर के चार गुणा मुआवजा मिलने पर ही सहमति जताई। अन्यथा जमीन देने से इनकार किया। वहीं मौजूद पदाधिकारीयों द्वारा रैयतों के मांगों की स्वीकृति को लेकर आगे की कार्रवाई हेतु प्रस्ताव लिया गया। साथ ही सभी रैयतों को संतुष्ट करते हुए जल्द ही प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण की बात कही। मौके पर बीडीओ सत्येन्द्र सिंह,सीओ यह प्रिय रंजन कुमार, सहित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।