DIG Reviews Rising Crime in Banmankhi Amid Recent Robberies and Shootings मवेशी व्यापारी लूटकांट के उद्भेदन के लिए एसआईटी : डीआईजी, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsDIG Reviews Rising Crime in Banmankhi Amid Recent Robberies and Shootings

मवेशी व्यापारी लूटकांट के उद्भेदन के लिए एसआईटी : डीआईजी

-बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में लगातार लूट व गोलीबारी की घटना को लेकर पहुंचे डीआईजी बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के तीनों थाना क्षेत्र बनम

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 23 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
मवेशी व्यापारी लूटकांट के उद्भेदन के लिए एसआईटी : डीआईजी

बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के तीनों थाना क्षेत्र बनमनखी, जानकीनगर एवं सरसी में हुए लूट कांड एवं गोलीबारी की घटना को लेकर पूर्णिया प्रक्षेत्र की डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल गुरुवार को बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे तथा अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीआईजी तकरीबन एक घंटे तक एसडीपीओ कार्यालय में रुके। इस दौरान उन्होंने हाल के दिनों में बनमनखी अनुमंडल के जानकीनगर थाना क्षेत्र में शिक्षक को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की घटना, बनमनखी थाना क्षेत्र में मक्का व्यवसायी के ट्रैक्टर समेत मक्का लूट की घटना तथा सरसी थाना क्षेत्र में बंगाल के मवेशी व्यापारियों से लूट व गोलीबारी की घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार, बनमनखी थाना अध्यक्ष संजय कुमार एवं सरसी थाना अध्यक्ष मनीष चंद्र यादव के साथ के अनुसंधान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।

कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा उपरोक्त कांड के शीघ्र उद्भेदन के लिए कहा। डीआईजी ने कहा कि हाल के दिनों में बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाएं घटित हुई हैं। इससे पहले बनमनखी अनुमंडल में पुलिस का काम बढ़िया चल रहा था। हम पहले कभी बनमनखी नहीं आए थे। यह मेरा फर्स्ट विजिट है। मवेशी व्यापारी वाले केस के उद्भेदन के लिए एसआईटी बनाई गई है। बहुत जल्द कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।