विधायक पर थाने में दर्ज हैं चार मामले
अलीनगर के भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव के खिलाफ रैयान थाने में चार मामले दर्ज हैं। इनमें से तीन मामलों में हत्या की कोशिश का आरोप है और एक में जातिसूचक गाली देने का मामला है। हाल ही में उन्हें न्यायिक...

लहेरियासराय। अलीनगर से भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव के खिलाफ रैयान थाने में कुल चार मामले दर्ज हैं। इनमें कांड संख्या 15/16, कांड संख्या 8/17, कांड संख्या 4/19 व कांड संख्या 42/23 हैं। इनमें से तीन कांडों में हत्या की कोशिश करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज है, जबकि एक अन्य कांड में जातिसूचक गाली देने का मामला दर्ज है। तृतीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सह एमपी-एमएलए कोर्ट, दरभंगा के न्यायाधीश की ओर से गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश देने पर कोर्ट में मौजूद उनके समर्थक मायूस हो गए। कोर्ट के आदेश के बाद विधायक श्री यादव को दरभंगा मंडल कारा लाया गया।
अधीक्षक स्नेहलता ने उनके जेल पहुंच जाने की बात कही। अब सबकी निगाहें शुक्रवार को अदालत के फैसले पर टिकी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।