पानी के प्लांट से मकान की दीवारों में आयी दरार
Bagpat News - - शिकायत के बाद भी समाधान ना होने से पीडित परेशानपानी के प्लांट से मकान की दीवारों में आयी दरारपानी के प्लांट से मकान की दीवारों में आयी दरारपानी

सांकरौद गांव में एक पानी के प्लांट से निकलने वाला पानी पडोसी के मकान की नींव में भर रहा है। जिससे मकान में दरार आने से जर्जर होने के हालात बन गए है। पीडित ने जिलाधिकारी से समाधान कराने की मांग की है। सांकरौद गांव के पीडित ग्रामीण इसरान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके मकान के बराबर में एक पानी का प्लांट चल रहा है। प्लांट से लगातार निकलने वाला पानी उसके मकान की नींव में भर रहा है। जिससे दीवारों में दरार आ गई है। मकान जर्जर होता जा रहा है। कभी भी गिर सकता है।
इसरान ने बताया कि लगातार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हो रही है। वही विपक्षी लगातार धमकी दे रहा है। इसरान ने जिलाधिकारी से समाधान कराने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।