एसडीए: सात सीमाओं का निरीक्षण कर चिह्नांकन का खाका तैयार
Shahjahnpur News - नवगठित शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए) ने विकास कार्यों की गति बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। पहली बोर्ड बैठक के बाद, जिला प्रशासन और प्राधिकरण के अधिकारी विकास कार्यों को लागू करने...

शाहजहांपुर, संवाददाता। नवगठित शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए) ने अपने स्थापना के बाद कार्यों की गति बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। हाल ही में प्राधिकरण की पहली बोर्ड बैठक बरेली में सम्पन्न हुई, जिसके बाद जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के अधिकारी मिलकर विकास कार्यों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए तैयार हैं। अब डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार ने शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण की मुख्य सात सीमाओं का निरीक्षण कर उनका चिह्नांकन (मार्किंग) कराने का विस्तृत खाका तैयार किया है। यह निरीक्षण प्राधिकरण अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को सौंपी गई रिपोर्ट के साथ किया गया है, जो आगे के विकास कार्यों की रूपरेखा तय करेगी।
प्रवेंद्र कुमार ने शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण की प्रमुख सीमाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में सात मुख्य मार्ग शामिल थे, जो प्राधिकरण की सीमा को दर्शाते हैं। इनमें प्रमुख रूप से बरेली रोड पर राजस्व ग्राम भेदपुर से स्वागत होटल के पहले तक, सीतापुर रोड पर जमुका दोराहा से पावर स्टेशन तक, मोहम्मदी रोड पर हथौड़ा रेलवे पुल के आगे 150 मीटर तक, निगोही रोड पर राजस्व ग्राम सतवां बुजुर्ग तक, पुवायां रोड पर पैना बुजुर्ग से पावर स्टेशन तक, जलालाबाद रोड पर रहकूपा बहादुरपुर तक और हरदोई रोड पर चौढ़ेरा बांगर रोजा थर्मल पावर प्लांट तक की सीमा शामिल रही। प्रत्येक सीमा की स्थिति का संपूर्ण सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार की गई है, जो अब प्राधिकरण की योजना बनाते समय मार्गदर्शक के रूप में काम करेगी। इसके साथ ही इन सीमाओं पर चिह्नांकन के बाद विशेष साइन बोर्ड लगाए जाएंगे और स्वागत गेट का निर्माण कराया जाएगा, जिससे यह स्पष्ट होगा कि प्राधिकरण की सीमाएं कहां तक फैली हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।