Development Proposals Passed in Kant Municipal Board Meeting कमलनयनपुर तिराहे के पास बनेगी पार्किंग, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDevelopment Proposals Passed in Kant Municipal Board Meeting

कमलनयनपुर तिराहे के पास बनेगी पार्किंग

Shahjahnpur News - नगर पंचायत कांट में विधायक अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण विकास प्रस्ताव पारित किए गए। शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण, नया पार्किंग स्थल, डिजिटल लाइब्रेरी, बारात...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 23 May 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
कमलनयनपुर तिराहे के पास बनेगी पार्किंग

कांट, संवाददाता। नगर पंचायत कांट में गुरुवार को विधायक अरविंद कुमार सिंह, अध्यक्ष मुनारा बेगम, अधिशासी अधिकारी और सभी सभासदों की मौजूदगी में बोर्ड की बैठक हुई। इसमें विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में शासन की वन्दन योजना के तहत मदनापुर रोड स्थित शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत शाहजहांपुर-जलालाबाद रोड पर कमलनयनपुर तिराहे के पास एक नया पार्किंग स्थल बनाने की स्वीकृति दी गई। अभयान रोड पर डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण, नगर में बारात घर का निर्माण और दो स्कूलों में कायाकल्प के अंतर्गत जीर्णोद्धार कार्य भी पारित हुए।

विधायक ने कुर्रिया तिराहे पर जनपद के शहीदों के सम्मान में स्मारक और प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव दिया, जिसे सभी सदस्यों ने मंजूर किया। साथ ही कमलनयनपुर तिराहे पर अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से शहीदों के स्मारक पार्क और नवीपुर-प्रथम में अम्बेडकर पार्क बनाने के प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुए। ये प्रस्ताव नगर के सामाजिक-सांस्कृतिक विकास के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। बैठक में प्लाटिंग और कालोनी निर्माण को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए गए। विधायक ने कहा कि नगर में किसी भी प्लाटिंग या कालोनी निर्माण के लिए नक्शा पास कराना अनिवार्य होगा। बिना पास नक्शा के किसी भी निर्माण को अनुमति नहीं दी जाएगी और नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में पारित किए गए प्रस्तावों से नगर पंचायत कांट में विकास की गति और बेहतर प्रशासन की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकारियों और सदस्यों ने भी विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया। आगामी दिनों में इन परियोजनाओं पर तेजी से काम शुरू होने की संभावना है, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और नगर की छवि सुधरेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।