इटावा में आंधी में धड़ाम हुई जिले की बिजली व्यवस्था, रात भर रहा अंधेरा
Etawah-auraiya News - आंधी के कारण पूरे जिले में बिजली सप्लाई बंद हो गई। गुरुवार को कर्मचारी दिनभर काम करते रहे और शाम तक स्थिति सामान्य हुई। 22 सब स्टेशनों में ब्रेकडाउन हुआ, जिससे कई क्षेत्रों में 12 घंटे से अधिक समय तक...

आंधी के बाद पूरे जिले की बिजली सप्लाई बंद हो गई। रात के बाद गुरुवार के पूरे दिन कर्मचारी जुटे रहे और तब गुरुवार की शाम तक बिजली सप्लाई की स्थिति सामान्य हो पाई। रात के बाद दिन में भी बिजली के लिए लोग परेशान रहे। बिजली विभाग के 22 सब स्टेशन में इस आंधी के चलते ब्रेकडाउन हो गया। यह सभी सब स्टेशन 33 केवीए के है। इसके चलते इन सभी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद हो गई। आंधी के बाद इन पर मरम्मत का काम शुरू किया गया तो दोपहर तक सिर्फ 7 सब स्टेशनों को रिस्टोर किया जा सका बाकी पर देर शाम तक काम चलता रहा।
शहरी क्षेत्र में आंधी चलते ही बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी ताकि कोई हादसा ना हो सके लेकिन आंधी के बाद कई स्थानों पर पोल गिरे थे और तार टूट गए थे। शहर में ही 12 स्थानों पर बिजली के पोल टूट कर गिर गए। बकेवर क्षेत्र में आंधी तूफान के चलते बकेवर देहात, लखनर, टकरूपपुर, बहादुरपुर धार की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। यह बिजली आपूर्ति 12 घंटे बाद किसी तरह बहाल कराई जा सकी। बिजली के करीब 80 पोल इस क्षेत्र में गिर गए। इससे कई गांव की बिजली सप्लाई गुरुवार की शाम तक बहाल नहीं हो सकी। आंधी के बाद जब पेट्रोलिंग कराई गई तो कई स्थानों पर पोल गिर मिले और तार टूटे मिले। कुछ स्थानों पर इंसुलेटर भी क्षतिग्रस्त हो गए। पूरे दिन बिजली विभाग की टीम बिजली सप्लाई बहाल करने में जुटी रही। इकदिल क्षेत्र में भी बिजली विभाग को काफी नुकसान पहुंचाया है। यहां करीब 90 गांव की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। यहां भी कई स्थानों पर पोल और पेड़ गिर पड़े जिससे बिजली सप्लाई बंद हो गई। इस क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास एक पोल गिर जाने से बिजली सप्लाई बंद हो गई। इसी तरह गांव कल्याणपुर, भीलमपुर में भी नीम का पेड़ गिरने से दो पोल टूट गए और बिजली सप्लाई ठप हो गई। 15 घंटे बाद भी सप्लाई बहाल नहीं हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।