Thieves Steal Goods Worth Lakhs from Farmhouse Near Police Station in Bahraich पुलिस चौकी के करीब लाखों की चोरी, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsThieves Steal Goods Worth Lakhs from Farmhouse Near Police Station in Bahraich

पुलिस चौकी के करीब लाखों की चोरी

Bahraich News - बहराइच में मरीमाता से नानपारा हाईवे पर स्थित पुलिस चौकी के पास चोरों ने एक फार्म हाउस से लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। चोरों ने सीसी कैमरा और डीबीआर भी ले लिया। यह फार्म हाउस में दूसरी बार चोरी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 23 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस चौकी के करीब लाखों की चोरी

बहराइच,संवाददाता। शहर के मरीमाता से होकर नानपारा हाईवे पर बनी पुलिस चौकी से चंद कदम दूर चोरों ने एक फार्म हाउस से लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। सीसी कैमरे में वारदात की तस्वीर कैद होने पर चोर डीबीआर भी खोल ले गए। फार्म में दूसरी बार चोरी हुई। पीड़ित की ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी फहीमबेग का कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम भोगाजोत में फार्म हाउस है। देर रात फार्म हाउस का कार्य निपटाकर वह घर चले आए थे।

रात को चोरों ने उनके फार्म हाउस में धावा बोला। चोर गैस सिलेंडर, इन्वर्टर, स्टेप्लाइजर, दो पंखा, साइकिल समेत पांच लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ किया। जाते समय उनकी नजर सीसी कैमरे पर पड़ गई। चोर सीसी कैमरा व डीबीआर खोल ले गए। सुबह चोरी की घटना की जानकारी हुई तो परिजनों के होश उड़ गए। हाईवे चौकी से लगभग पांच मीटर दूरी पर चोरी की घटना ने पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। हालाकि पीड़ित की ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।