High Court Grants Interim Relief to Congress MP Rakesh Rathore in Rape Case कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के विरुद्ध दुराचार मामले के ट्रायल पर रोक, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHigh Court Grants Interim Relief to Congress MP Rakesh Rathore in Rape Case

कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के विरुद्ध दुराचार मामले के ट्रायल पर रोक

Lucknow News - लखनऊ बेंच ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को दुष्कर्म मामले में राहत देते हुए ट्रायल प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी ने राठौर की याचिका पर यह आदेश दिया। मामले की पीड़िता ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 23 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के विरुद्ध दुराचार मामले के ट्रायल पर रोक

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ी राहत देते हुए, दुष्कर मामले में उनके विरुद्ध चल रहे ट्रायल प्रक्रिया (विचारण) पर अंतरिम रोक लगा दी है। साथ ही मामले की पीड़िता को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई के सप्ताह में होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की एकल पीठ ने राकेश राठौर की पुनरीक्षण याचिका पर पारित किया। अभियुक्त की ओर से दलील दी गई कि उसे राजनीतिक कारणों से झूठा फंसाया गया है तथा मामले में चार वर्ष बाद एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं याचिका का राज्य सरकार की ओर से विरोध किया गया।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद पर पीड़िता ने सीतापुर के कोतवाली नगर में दुष्कर्म करने, धमकाने व सदोष परिरोध करने के आरोपों में एफआईआर दर्ज करवायी है। पीड़िता का आरोप है कि कांग्रेस सांसद ने शादी का झांसा देकर व राजनीतिक कॅरियर में मदद का लालच देकर चार सालों तक शारीरिक शोषण किया। मामले में कांग्रेस सांसद को जेल भी जाना पड़ा था तथा हाईकोर्ट से उनकी जमानत याचिका मंजूर हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।