Strong Protests Against Electricity Privatization in Shahjahanpur उपभोक्ता विरोधी है निजीकरण का फैसला: जेई , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsStrong Protests Against Electricity Privatization in Shahjahanpur

उपभोक्ता विरोधी है निजीकरण का फैसला: जेई

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अभियंताओं ने इसे उपभोक्ता विरोधी बताया और कहा कि इससे बिजली दरें बढ़ेंगी और सेवाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 23 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
उपभोक्ता विरोधी है निजीकरण का फैसला: जेई

शाहजहांपुर, संवाददाता। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ गुरुवार को लगातार दूसरे दिन एसई कार्यालय परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में जनपद शाखा के सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता मौजूद रहे और उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए निजीकरण को उपभोक्ता विरोधी फैसला बताया। संगठन के प्रतिनिधि जेई संजीव शर्मा ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली का निजीकरण आम जनता के लिए अत्यंत नुकसानदायक होगा। उनका कहना था कि इससे न केवल बिजली दरों में भारी वृद्धि होगी, बल्कि बिजली सेवाओं की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपना संगठन के लिए अस्वीकार्य है और इसके खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।

जेई अमित श्रीवास्तव ने कहा कि निजीकरण का सबसे बड़ा नुकसान गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को होगा। उन्होंने आगाह किया कि आने वाले समय में बिजली की दरें बेतहाशा बढ़ेंगी, जिससे आम जनता की आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ेगा। इस विरोध प्रदर्शन में उपखंड अधिकारी एचएल गुप्ता, बबलू कुमार, जगदीश कुमार, अवर अभियंता माता प्रसाद, कृष्ण कुमार, आनंद कुमार, सत्यपाल यादव, संजीव कुमार, जयंत कुमार, आदर्श कुमार, रामऔतार, राजेंद्र सागर, बृजेश सिंह, अजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में इंजीनियर शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।