UP ATS gets another success ISI agent Tufail arrested from Varanasi used to send videos to Pakistan यूपी ATS को एक और सफलता, वाराणसी से ISI एजेंट तुफैल गिरफ्तार; पाकिस्तान के लिए करता था जासूसी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP ATS gets another success ISI agent Tufail arrested from Varanasi used to send videos to Pakistan

यूपी ATS को एक और सफलता, वाराणसी से ISI एजेंट तुफैल गिरफ्तार; पाकिस्तान के लिए करता था जासूसी

यूपी एटीएस को एक और बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने वाराणसी से आईएसआई एजेंट तुफैल पुत्र मकसूद आलम को गिरफ्तार किया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 22 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
यूपी ATS को एक और सफलता, वाराणसी से ISI एजेंट तुफैल गिरफ्तार; पाकिस्तान के लिए करता था जासूसी

यूपी एटीएस को एक और सफलता मिली है। पाकिस्तान प्रायोजित राष्ट्रविरोधी संगठन से जुड़कर देश विरोधी कार्य और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दोषीपुरा (जैतपुरा) के तुफैल को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर लखनऊ में एटीएस के थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वह अपने ननिहाल आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक इलाके के नवापुरा में रहता था। आदमपुर थानाक्षेत्र से गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी हुई है।

यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि तुफैल पाकिस्तान प्रयोजित राष्ट्रविरोधी संगठन के एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को क्षति पहुंचा रहा है। भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान के नंबरों पर साझा कर रहा है।

एटीएस की फील्ड यूनिट वाराणसी की ओर से तथ्यों की पुष्टि की गई तो पता चला कि तुफैल पाकिस्तान के कई लोगो के संपर्क में है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सऐप ग्रुप में ‘गजवा-ए-हिन्द’, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने संबंधी संदेश साझा करता था।

तुफैल ने देश के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे-राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया आदि के चित्र और जानकारी पाकिस्तानी नम्बरों पर शेयर की थी। उसने पाकिस्तान की ओर से संचालित इन ग्रुप का लिंक वाराणसी के अन्य कई लोगों को भी भेजा था। वह 600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था।

पाक सैनिक की पत्नी से फेसबुक पर जुड़ा था

तुफैल फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तान के फैसलाबाद निवासी नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क में था, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में है। एटीएस और अन्य खुफिया इकाइयां फेसबुक आईडी के साथ ही उसके अन्य सोशल अकाउंट की छानबीन कर रही हैं।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |