आंधी से बिजली आपूर्ति ठप,कई घंटे बाद आई,आम की फसल को नुकसान
Moradabad News - बुधवार की रात आई तेज आंधी और बारिश से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति कई घंटे ठप रही। आंधी ने आम की फसल को नुकसान पहुँचाया और कई पेड़ तथा बिजली के पोल गिरे। लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन यातायात में...

बुधवार की देर शाम आई आंधी से क्षेत्र में कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। आंधी से आम की फसल को काफी नुकसान होने की बात कही गई। वहीं बारिश होने से लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली। बुधवार देर शाम तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। धूल उड़ने से सड़कों से गुजर रहे राहगीरों को अपने वाहनों को रोकना पड़ा। वहीं कई वाहन चाल पेड़ गिरने के डर से अपने वाहनों को रोक कर खड़े हो गए। आंधी के कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद धूल उड़नी बंद हो गई और मौसम ठंडा हो गया।
आंधी से कई जगह पेड़ टूट गए और कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। तेज आंधी से आम की फसल को भी नुकसान हुआ है। ---------------- आंधी-बारिश से बिजली कई घंटे गुल रही बिजली गुल, कई जगह पेड़ गिरे डिलारी। भीषण गर्मी के बाद बुधवार रात अचानक आई आंधी- बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया। तेज आंधी के चलते कई ग्रामीण एवं दुकानदार शटर बंद कर अपने घरों को निकल गए, आंधी के चलते कई जगह यातायात बाधित हो गया। कई स्थानों पर बिजली पोल और पेड़ भी गिरे। जिससे बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। बिजली आपूर्ति पर एक्सईएन प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया गया कि पूरी रात आंधी बारिश के चलते बिजली बाधित रही। जिसमें कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार की सुबह 10:00 बजे बिजली सप्लाई कुछ क्षेत्रों को दी गई। दोपहर बाद सभी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बहाल हो पाई। आंधी बारिश के चलते तारों पर पेड़ गिरने से दो पोल और तीन ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं आंधी बारिश के चलते किसनो को काफी नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।