Leopard Sighting Claims Stir Panic Among Sabdalpur Villagers हड़कंप : सब्दलपुर में दिखा तेंदुआ, वीडियो वायरल , Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsLeopard Sighting Claims Stir Panic Among Sabdalpur Villagers

हड़कंप : सब्दलपुर में दिखा तेंदुआ, वीडियो वायरल

Bulandsehar News - क्षेत्र के सब्दलपुर गांव के ग्रामीणों ने जंगल में तेंदुआ देखने का दावा किया है। खेत में तेंदुए के पांव के निशान मिले हैं, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। पिछले कुछ समय से तेंदुआ देखे जाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 22 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
हड़कंप : सब्दलपुर में दिखा तेंदुआ, वीडियो वायरल

क्षेत्र के गांव सब्दलपुर के ग्रामीणों ने जंगल में तेंदुआ देखने का दावा किया है। बुधवार को खेत पर कार्य करने गए ग्रामीणों ने खेत में जंगली जानवर के पांव के निशान देखे। जिससे उनमें हड़कंप मच गया। ग्रामीण का दावा है खेत में बने पांव के निशान तेंदुआ के हैं। वहीं एक पालतू कुत्ते और गीदड़ को भी जंगली जानवर ने निवाला बनाया है। वहीं क्षेत्र में बीते काफी दिनों से ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ देखने का दावा किया जा रहा है और वन विभाग इसे डॉग फैमिली का जानवर बताता चला रहा है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

गांव सबलपुर निवासी नरेश राणा, बबलू शर्मा, राकेश राघव ने बताया कि वह बुधवार को खेत पर कार्य करने गए थे। इस दौरान उन्होंने वहां जंगली जानवर के पांव के निशान देखे। उनका दावा है कि करीब 6 इंच लंबे और 6 इंच चौड़े पांव के निशान तेंदुए के ही हैं। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने का दावा किया जा रहा है। गांव के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप खेतों में भी इसी तरह के पांव के निशान बने हुए हैं। मामले की जानकारी लगने पर किसानों ने लाठी डंडा लेकर खेतों में जंगली जानवर की तलाश की। वहीं जंगल में तेंदुआ के पांव के निशान देखने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि करीब एक माह पहले गांव नरसेना में भी खेत में कार्य कर रही एक महिला पर जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया था। करीब डेढ़ माह पहले भी गांव पाली आनंदगढ़ी में जंगली जानवर ने किसान के दो पशुओं को निवाला बना लिया था। फालतू कुत्ते और गीदड़ को बनाया निवाला गांव सब्दलपुर निवासी बिंटू ने बताया कि बुधवार शाम घर का पालतू कुत्ता दरवाजे पर बैठा था। जिसे जंगली जानवर दबोच कर ले गया। जंगल में गुरुवार सुबह पेड़ के नीचे कुत्ते के अवशेष बरामद हुए। पास में ही एक गीदड़ का शव बरामद हुआ है। कोट--- फोटो में दिख रहे पांव के निशान डॉग फैमिली के जानवर के लग रहे हैं। मौके पर वन विभाग की टीम जाकर जांच कर रही है। -विनीता सिंह, डीएफओ बुलंदशहर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।