Bulldozer Action Against Illegal Colonies in Gurugram Two Villages Targeted दो गांवों में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनी में बुलडोजर चला, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsBulldozer Action Against Illegal Colonies in Gurugram Two Villages Targeted

दो गांवों में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनी में बुलडोजर चला

गुरुग्राम के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की। परासोली और बोहड़ाकलां गांव में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। पुलिस की मौजूदगी में तोड़फोड़ दस्ते ने कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 23 May 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
दो गांवों में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनी में बुलडोजर चला

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने गुरुवार को दो गांवों में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों में बुलडोजर चलाया। ये कॉलोनियां करीब पौने चार एकड़ में विकसित हो रही थी। डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता पहले गांव परासोली गांव में पहुंचा। इस गांव में करीब तीन एकड़ में कॉलोनी काटी जा रही थी। थाना बिलासपुर की पुलिस मौके पर मौजूद थी। डीटीपीई का आदेश मिलने के बाद तोड़फोड़ दस्ते ने इस कॉलोनी को तोड़ना शुरू कर दिया। भूमाफिया ने इस कॉलोनी में कई प्लॉट बेच डाले थे। 10 मकानों के निर्माण के लिए डीपीसी डाल दी गई थी।

करीब 800 मीटर सड़क का निर्माण कर दिया था। बुलडोजर ने डीपीसी, चारदीवारी और सड़क को मलबे में मिला दिया। पुलिस बल मौके पर मौजूद होने के कारण किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता गांव बोहड़ाकलां में पहुंच गया। इस गांव में करीब पौना एकड़ में कॉलोनी काटी जा रही थी। 200 मीटर लंबी सड़क का निर्माण हो गया था। एक मकान बनाने के लिए डीपीसी बनाई गई थी। बुलडोजर ने डीपीसी को मलबे में मिला दिया। सड़क को उखाड़ दिया। जमीन मालिकों को चेतावनी दी कि दोबारा अवैध रूप से कॉलोनी को विकसित किया तो उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीटीपीई ने बताया कि इन कॉलोनियों में रजिस्ट्री नहीं करने को लेकर तहसीलदार को पत्र लिखा जाएगा। भूमाफियाओं की पहचान करने के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।