सरकारी भूमि पर ट्रैक्टर चला रहे चालक पर जानलेवा हमला
Bulandsehar News - ग्राम खैरपुर निवासी टिंकू ने नगर पंचायत की जमीन पर ट्रैक्टर चला रहे चालक पर हमला किया। रिपोर्ट दर्ज न होने पर नगर पंचायत कर्मियों ने थाने के सामने धरना दिया। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि रिपोर्ट...

नगर पंचायत की जमीन पर ट्रैक्टर चला रहे चालक पर ग्रामीण ने हमला बोल दिया। रिपोर्ट दर्ज न होने पर नगर पंचायत कर्मियों ने थाना प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद नगर पंचायत कर्मी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर पुनः प्रदर्शन की चेतावनी दी। बीबीनगर नगर पंचायत कर्मी अमित कुमार ने बताया कि बुधवार को अधिशासी अधिकारी के आदेश के बाद गुलावठी मार्ग पर सरकारी जमीन को ट्रैक्टर की मदद से सही किया जा रहा था। आरोप है कि तभी ग्राम खैरपुर निवासी टिंकू वहां आए व ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोपी के साथ उसके दो पुत्र व चार अन्य भी शामिल थे। घटना की सूचना थाने पर दिए जाने के बाद नामजद तहरीर दी गई। नगर पंचायत कर्मियों का आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की व आरोपियों की गिरफ्तारी का कोई प्रयास नहीं किया गया। सभासद शिवा शर्मा ने बताया कि थाना कार्यालय पर मौजूद कर्मचारी शुभम सैनी व सेवाराम से फोन पर रिपोर्ट दर्ज होने के संबंध में जानकारी की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद अनेकों कर्मी नगर पंचायत अध्यक्ष गुड्डी देवी व पूर्व चेयरमैन डॉ. नरेश कुमार के नेतृत्व में थाना प्रांगण में धरना प्रदर्शन करने लगे। कर्मचारियों का आरोप था कि पुलिस ने उनकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की व आरोपियों की गिरफ्तारी नही की। थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है व एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।