Bee Attack Injures Half a Dozen Students During Summer Camp Yoga Session इटावा में मधुमक्खियों के हमले से छात्र-छात्राएं हुए घायल, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsBee Attack Injures Half a Dozen Students During Summer Camp Yoga Session

इटावा में मधुमक्खियों के हमले से छात्र-छात्राएं हुए घायल

Etawah-auraiya News - मधुमक्खी का छत्ता टूटने से समर कैंप में भाग ले रहे आधा दर्जन छात्र छात्राएं घायल हो गए। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान योगाभ्यास के समय अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। अनुदेशक और अन्य छात्रों ने खेतों...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 23 May 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में मधुमक्खियों के हमले से छात्र-छात्राएं हुए घायल

मधुमक्खी का छत्ता अचानक टूटने से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिसमें आधा दर्जन छात्र छात्राएं घायल हुए । समर कैंप में मौजूद अध्यापकों और अन्य छात्र छात्राओं ने भाग कर स्वयं को बचाया। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शासन ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं । जिसके चलते बुधवार को सुबह गांव व्यासपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक द्वारा बच्चों को योगाभ्यास कराया जा रहा था जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे प्रतिभाग कर रहे थे। इसी दौरान बरगद के पेड़ में लगा मधुमक्खियों का छत्ता अचानक टूटकर गिरा जिसके चलते मधुमक्खियां हमलावर हो गई जिससे कैंप में भगदड़ मच गई अनुदेशक और छात्रों ने खेतों में भागकर बचाया।

छात्रा अंशिका, छात्र कृष्णा, शिवम, रौबी सहित आधा दर्जन बच्चों को मधुमक्खियों ने डंक मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। प्रशिक्षक ललित कुमार व प्रदीप कुमार ने प्रधानाध्यापक जितेंद्र त्रिपाठी को दी, वे घायल छात्र छात्राओं को निजी अस्पताल में ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।