Mobile Phone and Charger Seized from Undertrial Prisoner in Sitapur Jail बंदी ने झोले में सिलकर रखा मोबाइल मिला, केस दर्ज, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsMobile Phone and Charger Seized from Undertrial Prisoner in Sitapur Jail

बंदी ने झोले में सिलकर रखा मोबाइल मिला, केस दर्ज

Sitapur News - सीतापुर के जिला कारागार में एक विचाराधीन बंदी के पास से मोबाइल फोन और चार्जर बरामद हुआ। जेल अधीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया। बंदी चिन्नू न्यायालय में पेशी के बाद लौटते समय पकड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 23 May 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
बंदी ने झोले में सिलकर रखा मोबाइल मिला, केस दर्ज

सीतापुर, संवाददाता। जिला कारागार में बंद एक विचाराधीन बंदी के पास से मोबाइल फोन और चार्जर बरामद हुआ। जेल अधीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। खैराबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला चिन्नू उर्फ शिवांश एएसजे-3 न्यायालय में पेशी के लिए गया था। पेशी से लौटने के बाद जिला कारागार के गेट और पाकशाला गेट पर बंदी की तलाशी ली गई। इस दौरान उसके झोले में सिलकर छिपाया गया मोबाइल फोन और चार्जर मिला। जेल कर्मियों ने गहन तलाशी में इसे बरामद किया। जेल अधीक्षक सुरेश कुमार ने मामले की जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बंदी चिन्नू के खिलाफ जेल अधीक्षक की तहरीर पर कारागार अधिनियम की धारा 43 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जेल अधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के निर्देश दिए हैं। यह भी जांच की जा रही है कि मोबाइल फोन न्यायालय से वापसी के दौरान किस जगह और किसकी मदद से बंदी के पास पहुंचा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।