Excise Department Raids Illegal Liquor Manufacturing in Ballia Arrests Two Smugglers 30 लीटर कच्ची दारू, छह सौ किलो लहन बरामद, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsExcise Department Raids Illegal Liquor Manufacturing in Ballia Arrests Two Smugglers

30 लीटर कच्ची दारू, छह सौ किलो लहन बरामद

Balia News - बलिया में कच्ची शराब बनाने की शिकायत पर आबकारी विभाग ने अभियान चलाया। रेवती थाना क्षेत्र के भाखर गांव में छापेमारी में 30 लीटर कच्ची दारु और 6 कुंतल लहन बरामद किया गया। पुलिस ने दो तस्करों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 23 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
30 लीटर कच्ची दारू, छह सौ किलो लहन बरामद

बलिया, संवाददाता। कच्ची शराब बनाकर बेचने की शिकायत पर आबकारी विभाग की ओर से गुरुवार को अभियान चलाया गया। टीम ने रेवती थाना क्षेत्र के भाखर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में कच्ची दारु, लहन व उपकरणों को बरामद किया। इस कार्रवाई से शराब तस्करों में खलबली मची हुई है। रेवती कस्बा समेत इलाके के कई गांवों में कच्ची शराब बनाकर बेचने का कारोबार होता है। इसकी शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग की ओर से अब तक कई बार छापेमारी कर कार्रवाई की गयी है। कुछ दिनों पहले हुई कार्रवाई के बाद एक बार फिर भाखर गांव में शराब बनने की सूचना पर गुरुवार को आबकारी टीम पहुंच गयी।

गांव व खेत-खलिहान में छानबीन कर टीम ने करीब 30 लीटर कच्ची दारु बरामद किया। इसके साथ ही जमीन पर प्लास्टिक की पन्नियों व ड्रमों में आदि में गाड़े गये करीब छह कुंतल लहन को खोदाई कर बाहर निकलवाने के बाद नष्ट कर दिया गया। टीम ने दो भट्टियों के साथ ही उपकरणों को भी नष्ट कर दिया। टीम के पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर भागने में कामयाब हो गये। हालांकि दो चि्ह्तित तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार, संदीप यादव, मनोज यादव, विनोद साव, प्रदीप मौर्य आदि थे। इनसेट शराब बनाने के सामान संग दो को पुलिस ने दबोचा बलिया। मनियर पुलिस ने गुरुवार को पिकअप पर लदे शराब बनाने के सामान के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। मनियर थाने के बहेरा पार पुलिया की ओर से आ रही पिकअप को संदेह के आधार पर रोक लिया। छानबीन में उस पर लदी करीब 80 लीटर कच्ची दारु, 30 बोरी गुड़, एक बोरी यूरिया, नौशादर, फिटकरी बरामद किया। पुलिस ने पिकअप पर सवार सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चकिया निवासी अनिल राजभर तथा सिकन्दरपुर पूर मठिया निवासी भोला राजभर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वाहन को एमवी एक्ट में सीज करने के साथ ही दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर चालान कर दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई ओमनारायण पाठक व चंद्रहास राम, सिपाही मनोज चौहान, कमला यादव, दीपक यादव, ज्ञान सिंह यादव, अक्षय शुक्ल आदि थे। इनसेट छह पेटी अंग्रेजी शराब संग एक गिरफ्तार बलिया। कोरंटाडीह पुलिस चौकी के जवानों ने बुधवार की रात छह पेटी अंग्रेजी शराब के साथ उजियार निवासी शिवप्रसाद कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि वह दारु की खेप तस्करी के जरिये बिहार लेकर जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ के बाद केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी का चालान कर लिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज कोरंटाडीह गणेश पांडेय, सिपाही अरविंद यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।