Protests Against Panchayat Secretary in Paliya Block Demands for Action पंचायत सचिव के घर में घुसने वालों पर कार्रवाई की मांग, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsProtests Against Panchayat Secretary in Paliya Block Demands for Action

पंचायत सचिव के घर में घुसने वालों पर कार्रवाई की मांग

Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने मझरा पश्चिम के प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कुछ लोगों ने पंचायत सचिव के आवास में तोड़फोड़ की और आरोप लगाए। पंचायत सचिव ने कार्रवाई की मांग की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 23 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत सचिव के घर में घुसने वालों पर कार्रवाई की मांग

पलियाकलां। पलिया ब्लाक में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा मझरा पश्चिम के प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही ज्ञापन सौंपा गया था। इसी में कुछ लोग एक पंचायत सचिव के आवास पर पहुंच गए थे। जिसके बाद पंचायत सचिव ने आवास में तोड़फोड़ करने समेत कई आरोप लगाए थे। मंगलवार को प्रधान संगठन के नेतृत्व में कई गांवों के प्रधान कोतवाली पहुंचे और यहां थानाध्यक्ष से मुलाकात करते हुए पंचायत सचिव के घर घुसने वालों को नामजद करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पलिया ब्लाक में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन की तरफ से मझरा पश्चिम के प्रधान पर कई आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया गया था।

साथ ही नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया था। इस बीच धरना प्रदर्शन में शामिल कुछ लोग पंचायत सचिव जितेंद्र सिंह के आवास पर पहुंच गए थे और वहां पर हंगामा किया था। मामले में पंचायत सचिव ने आवास में घुसकर तोड़फोड़ करने, लैपटाॅप उठा ले जाने के साथ जातिसूचक गालियां देने और अभद्रता करने का आरोप लगाया था। इसी में मंगलवार को प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप सिंह के नेतृत्व में कई गांवों के प्रधान कोतवाली पहुंचे और थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी से वार्ता की। जिसमें पंचायत सचिव के साथ हुए व्यवहार की निंदा की गई और नामजद करते हुए पंचायत सचिव द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।