पाकिस्तान के लिए जासूसी में दो युवक वाराणसी और दिल्ली में गिरफ्तार
Varanasi News - एटीएस ने वाराणसी और दिल्ली में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो युवकों हारुन और मो. तुफैल को गिरफ्तार किया है। तुफैल ने वाराणसी के लोगों को भड़काने वाले वीडियो भेजे और देश संवेदनशील स्थानों की...

वाराणसी/लखनऊ, हिन्दुस्तान टीम। एटीएस ने देश विरोधी संगठन बनाकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो युवकों हारुन और मो. तुफैल को गिरफ्तार किया है। तुफैल को वाराणसी के आदमपुर से और हारुन को दिल्ली के सीलमपुर से पकड़ा गया है। तुफैल वाराणसी के लोगों को भड़काने वाले वीडियो भेजने के अलावा देश संवेदनशील स्थानों की फोटो पाकिस्तान भेज रहा था। इसी तरह हारुन पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के सम्पर्क में था और उसे गोपनीय जानकारियां उपलब्ध कराता था। दोनों के सम्पर्क में रहने वाले एक दर्जन से अधिक लोग एटीएस की रडार पर हैं। 600 से अधिक पाकिस्तानी नम्बरों पर बात कर चुका तुफैल एटीएस ने वाराणसी में आदमपुर के नवापुरा से मो. तुफैल को एटीएस ने पकड़ा।
वह व्हाटसएप ग्रुप से जुड़कर पाकिस्तान के इशारे पर देश विरोधी संगठन बना रहा था। व्हाटसएप ग्रुप पर वाराणसी के युवकों को जोड़कर उन्हें भड़काऊ संदेश और वीडियो भेजता था। वह पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो ग्रुप से जुड़कर ‘गजवा ए हिन्द करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत मे शरीयत लागू करने संबंधी संदेश भेजता था। उसने देश के महत्वपूर्ण स्थानों राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया समेत कई स्थानों के फोटो व अन्य जानकारियां भी पाकिस्तानी नम्बरों पर भेजी। वह करीब 600 पाकिस्तानी नम्बरों के लगातार सम्पर्क में रहा। पाक सैन्यकर्मी की पत्नी के सम्पर्क में था एटीएस को यह भी पता चला कि तुफैल पाकिस्तान की सेना में कार्यरत एक जवान की पत्नी नफीसा के सम्पर्क में भी था। नफीसा से उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। इस महिला को उसने कई जानकारियां साझा की थी। एटीएस के अफसर जासूसी करने वाले इन दोनों के सम्पर्क में रहने वाले अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है। वीजा दिलाने के नाम पर वसूली, गोपनीय सूचनाएं भी भेजी उधर, एटीएस अफसरों के मुताबिक दिल्ली से पकड़ा गया हारुन पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के सम्पर्क में था। मुजम्मल को देश छोड़ने का आदेश दिया जा चुका है। हारुन स्क्रैप का काम करता है। वह मुजम्मल हुसैन के साथ पाकिस्तान का वीजा दिलवाने के नाम पर वसूली करता था। इसके साथ ही देश की कई गोपनीय जानकारियां भी उससे साझा करता था। मुजम्मल पाकिस्तान का रहने वाला है। हारुन के कई रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते है। इसी वजह से अक्सर पाकिस्तान आने-जाने से उसकी मुलाकात मुजम्मल से हो गई थी। मुजम्मल के साथ हारुन ने वीजा दिलाने के नाम पर अलग-अलग खातों में कई लोगों से रुपये जमा करवाये। एटीएस ने दावा किया है कि हारुन ने देश की आतंरिक सुरक्षा से जुड़ी कई जानकारियां मुजम्मल से साझा की है। हारुन कुछ कमीशन लेकर वीजा के नाम पर मिले रुपयों को मुजम्मल के बताए लोगों को दे देता था। वह इस रकम का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में कर रहा था। केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले ही मुजम्मल हुसैन को देश छोड़ने का आदेश दिया है। हारुन के पास दो मोबाइल, 17 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।