ऊर्जा मंत्री को हटाएं, चेयरमैन को करें बर्खास्त
Varanasi News - वाराणसी में बिजलीकर्मियों ने पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम के निजीकरण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। नेताओं ने सरकार पर झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया और ऊर्जा मंत्री को हटाने की मांग की।...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल डिस्कॉम मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेताओं ने ऊर्जा मंत्री डॉ एके शर्मा और पावर कारपोरेशन के चेयरमैन पर झूठे आंकड़े प्रस्तुत करके सरकार को गुमराह करने का आरोप लगाया। नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऊर्जा मंत्री को हटाने और चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग की। सभा के दौरान ई. आईपी सिंह ने कहा कि मार्च 2023 में वर्तमान ऊर्जा मंत्री की ओर से बिजलिकर्मियों के साथ हुए समझौते से मुकरने के कारण बिजली कर्मचारियों के साथ आमजनमानस में भी अविश्वास है।
ई. मायाशंकर तिवारी ने कहा कि प्रबंधन निजीकरण की जिद पर अड़ा है। संदीप कुमार ने कहा कि चेयरमैन के पत्र के आधार पर जनपदों में जिलाधिकारियों की ओर से हड़ताल से निबटने की तैयारी के आदेश जारी किए जा रहे हैं। ई. एसके सिंह ने कहा कि झूठा शपथ पत्र देने वाले ट्रांजैक्शन कंसलटेंट ग्रांट थॉर्टन पर अमेरिका में पेनल्टी लगाई गई है। उस पर कार्रवाई करने की बजाय पावर कॉरपोरेशन संविदाकर्मियों की छंटनी कर रहा है। राघवेंद्र गोस्वामी ने कहा कि टेंडर मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष के रूप में निदेशक वित्त निधि नारंग का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। नए निदेशक वित्त पुरुषोत्तम अग्रवाल ने निजीकरण में हो रहे बड़े घोटाले को देखते हुए कार्यभार ग्रहण करने से मना कर दिया है। रमाशंकर पाल ने कहा कि ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट की नियुक्ति रद्द कर दी जाए और निजीकरण का निर्णय वापस लिया जाए। बिना मूल्यांकन किए एक लाख करोड़ से अधिक की पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की परिसंपत्तियों को औने-पौने दाम में निजी घरानों को बेचने की तैयारी है। संघर्ष समिति इसी लूट का विरोध कर रही है। सभा में जयप्रकाश सिंह, ई. अंकुर पांडे, नरेंद्र वर्मा, नीरज बिंद, वेद प्रकाश राय, संतोष वर्मा, विजय सिंह आदि ने अपनी बात रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।