गांव असावटी में चोरी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
पलवल के गांव असावटी में पुलिस ने चोरी के आरोपी अंकुश को गिरफ्तार करने के लिए गई थी। इस दौरान महिला समेत करीब 20 लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया और पथराव किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसकी बहन को...

पलवल, कार्यालय संवाददाता। गांव असावटी में बुधवार रात चोरी के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर महिला समेत करीब 20 लोगों ने हमला कर दिया। साथ ही पथराव किया। हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत उसकी बहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकुश के रूप में हुई है। आरोपी ने चार जून 2024 को असावटी स्थित एक डेयरी की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान का ताला तोड़कर, दूध, मक्खन समेत 18 हजार रुपये चुराए थे।
गदपुरी थाना की पुलिस पीड़ित धर्मेन्द्र की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच में जुटी थी। बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अंकुश गांव असावटी में है। सूचना पाते ही टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर, साथ ले जाने लगी। तभी पुलिस की गाड़ी के आगे महिला समेत करीब 20 लोग आकर खड़े हो गए। उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया और आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया। इसपर टीम के सदस्यों ने कॉल कर थाना को सूचना दी। सूचना पाते ही थाना की टीम भी मौके पर पहुंची और किसी तरह आरोपी को काबू कर थाना लाने में सफल रही। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस की एक गाड़ी को क्षति पहुंचाया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। वह आरोपी अंकुश की बहन है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।