अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने ऑस्ट्रिया जाएंगी चेयरमैन
Bulandsehar News - इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी ने नगर पालिका चेयरपर्सन दीप्ति मित्तल को वियाना में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम में वे न्यूक्लियर पावर की प्रगति के बारे में...

इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी की ओर से नगर पालिका चेयरपर्सन दीप्ति मित्तल को ऑस्ट्रिया के वियाना में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में दीप्ति मित्तल देश में न्यूक्लियर पावर की प्रगति को लेकर जानकारी देंगी। उन्होंने नरौरा एटोमिक पावर स्टेशन में बिजली उत्पादन के बारे में जानकारी ली है। दीप्ति मित्तल ने बताया कि आईएईए (इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी) की ओर से आस्ट्रिया में 26 से 30 मई तक देश में थर्मल पावर से हटाकर न्यू्क्लियर पावर से बिजली उत्पादन की प्रगति की जानकारी दी जाएगी। बताया जाएगा कि देश में वर्ष 2047 तक न्यूक्लियर पावर से 100 गीगावाट और 2070 तक कोयला से संचालित सभी बिजली उत्पादन केंद्रों का संचालन बंद कर न्यूक्लियर पावर केन्द्रों में तब्दील कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।