Deepika Padukone and Allu Arjun officially collaborating on Atlee Kumar 700 crore action spectacle AA22 A6 AA22×A6: 'स्पिरिट' से बाहर होते ही दीपिका पादुकोण के हाथ लगी एटली की 700 करोड़ी फिल्म, इस सुपरस्टार संग करेंगी रोमांस, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDeepika Padukone and Allu Arjun officially collaborating on Atlee Kumar 700 crore action spectacle AA22 A6

AA22×A6: 'स्पिरिट' से बाहर होते ही दीपिका पादुकोण के हाथ लगी एटली की 700 करोड़ी फिल्म, इस सुपरस्टार संग करेंगी रोमांस

एक तरफ जहां दीपिका को मेकर्स ने प्रभास की 'स्पिरिट' से बाहर किया तो वहीं, दूसरी तरफ उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। जी हां, दीपिका के हाथ किसी और की नहीं, बल्कि साउथ सुपरस्टार स्टार अल्लू अर्जुन की नई एक्शन मूवी 'AA22×A6' लग गई है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
AA22×A6: 'स्पिरिट' से बाहर होते ही दीपिका पादुकोण के हाथ लगी एटली की 700 करोड़ी फिल्म, इस सुपरस्टार संग करेंगी रोमांस

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस वक्त कई वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। दीपिका को लेकिर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म से बाहर कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह दीपिका की बढ़ती मांगों को बताया जा राह है। एक तरफ जहां दीपिका को मेकर्स ने प्रभास की 'स्पिरिट' से बाहर किया तो वहीं, दूसरी तरफ उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। जी हां, दीपिका के हाथ किसी और की नहीं, बल्कि साउथ सुपरस्टार स्टार अल्लू अर्जुन की नई एक्शन मूवी 'AA22×A6' लग गई है।

दीपिका ने मिलाया एटली कुमार संग हाथ

पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका पादुकोण और अल्लू अर्जुन ने एक साथ काम करने की इच्छा जताई है। दोनों के बीच काफी लंबे वक्त से 'AA22×A6' को लेकर बात चल रही थी। ऐसे में अब जवान के बाद दीपिका और निर्देशन एटली कुमार फिर से एक साथ काम करते नजर आएंगे। फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में अब एटली की इस एक्शन फिल्म में दोनों सुपरस्टार्स यानी दीपिका और अल्लू के बीच ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस फिल्म में दोनों को एक साथ देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं।

तगड़ी फीस वसूल रही हैं दीपिका

दीपिका, जो फिल्म की कहानी के अनुसार लुक अपनाएंगी, कथित तौर पर अपने रोल के लिए एक बड़ी फीस ले रही हैं। मूवी 'AA22×A6' की बात की जाए तो अल्लू अर्जुन पहली बार डबल रोल में दिखाई देने वाले हैं। इनके अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर और जान्हवी कपूर भी फीमेल लीड के रूप में उनके साथ शामिल होंगी। इससे पहले दीपिका शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर 'किंग' साइन कर चुकी हैं। वहीं, अल्लू के साथ ये उनकी दूसरी बड़ी फिल्म है, जिसे उन्होंने डिलीवरी के बाद साइन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।