खिड़की का दरवाजा टूटकर बच्ची पर गिरा, मौत
पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ लापरवाही से मौत का केस दर्ज कर लिया है

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में पड़ोसी की खिड़की का का दरवाजा टूटकर गिरने से गली में खड़ी नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। हादसा बुधवार रात आई तेज आंधी और तूफान के दौरान हुआ। बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मकान मालिक जाहिद के खिलाफ लापरवाही से मौत का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार शाम आठ बजे दयालपुर थाने में सिविल लाइंस ट्रॉमा सेंटर से उपचार के दौरान बच्ची की मौत की सूचना मिली थी। साहना उर्फ चांदनी नेहरू विहार में परिवार के साथ रहती थी।
मृतका के नाना मोहम्मद शमीम आलम ने बताया कि बुधवार रात आए तूफान के दौरान बच्ची गली में खड़ी थी, तभी तीसरी मंजिल से एक लोहे की खिड़की का दरवाजा टूटकर अचानक उस पर गिर गया। घायल साहना को सिविल लाइंस ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मकान मालिक जाहिद के खिलाफ लापरवाही के चलते मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।