Severe Storm Causes Power Outages and Crop Damage in District आंधी-बारिश से गिरे पेड़, मार्ग जाम, बिजली ध्वस्त, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsSevere Storm Causes Power Outages and Crop Damage in District

आंधी-बारिश से गिरे पेड़, मार्ग जाम, बिजली ध्वस्त

Sitapur News - देर रात आई आंधी और बारिश ने तापमान में गिरावट लाई, जिससे गर्मी से राहत मिली। लेकिन आंधी से बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई और कई इलाकों में पेड़ गिरे। इससे एक हजार से अधिक गांवों की बिजली गुल हो गई। आम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 23 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
आंधी-बारिश से गिरे पेड़, मार्ग जाम, बिजली ध्वस्त

हिन्दुस्तान टीम। देर रात आई आंधी और बारिश ने तापमान में जहां गिरावट लाई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं आंधी ने पूरे जिले में बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई। कस्बों और तहसीलों के कई इलाकों पेड़ गिर पड़े। इन गिरे पेड़ों से कुछ जगहों पर तो मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। वहीं, कुछ स्थानों पर यह बिजली के तारों पर जा गिरे, जिससे एक हजार से ज्यादा गांवों की बिजली गुल हो गई। इसके अलावा आम बाग मालिकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। लहरपुर संवाद के अनुसार सुबह आई आंधी और बारिश से यूकोलिप्टिस के पेड़ गिर गए।

पेड़ गिरने के साथ साथ बिजली के खंभे भी गिर गए। जिससे नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा आम की फसल को भी नुक़सान हुआ है। बहादुरगंज संवाद के अनुसार क्षेत्र में मौसम खराब होकर तेज हवा चलने से किसानों के आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है। पेड़ में लगे फल गिर जाने से किसान काफी चिंतित है। परंतु बरसात हो जाने से किसानों की फसल की जो सिंचाई हुई है उससे किसानों के दिल में खुशी की लहर है। खेतों में धान, मक्का, उड़द, मेंथा और गन्ना आदि की फसल बोने वाले किसानों में बरसात से खुशी की लहर है। इसके अलावा क्षेत्र में तेज हवा और पानी से रात को बिजली गायब हो गई, जो सुबह आई। अकबरपुर संवाद के अनुसार क्षेत्र में बीती रात तेज हवाओं के चलने से कई जगह पेड़ उखड़ कर गिर गए और बिजली व्यवस्था भी चौपट हो गई। विद्युत उपखंड लहरपुर के शेरपुर फीडर के अंतर्गत मुन्ना पुरवा, दोस्तपुर, टेकेली, इब्राहिमपुर टकेला, करश्यौरा, तलबीपुर, गूरेपारा, मानपुर, कौड़िया और दाउदापुर सहित कई दर्जनों गांव में दो दिनों से विद्युत आपूर्ति बंद है। घरों में रखे फ्रिज, पंखा, कूलर आदि शोपीस बने हुए हैं। ग्रामीण पानी को तरस रहे हैं। वहीं खेतों में गन्ने की फसल भी सूख रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।