Faridabad Municipal Corporation Plans to Adopt Parks and Green Belts for Greener City पार्क-ग्रीन बेल्ट आरडब्ल्यूए और उद्यमियों को गोद देने की तैयारी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Municipal Corporation Plans to Adopt Parks and Green Belts for Greener City

पार्क-ग्रीन बेल्ट आरडब्ल्यूए और उद्यमियों को गोद देने की तैयारी

फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन शहर के पार्क और ग्रीन बेल्ट को हरा-भरा करने के लिए आरडब्ल्यूए और उद्यमियों को गोद देने की योजना बना रहा है। इसके तहत अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे खराब पार्क और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 23 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
पार्क-ग्रीन बेल्ट आरडब्ल्यूए और उद्यमियों को गोद देने की तैयारी

फरीदाबाद,वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन शहर के पार्क और ग्रीन बेल्ट को हरा-भरा करने के लिए आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) और उद्यमियों को गोद देने की योजना बना रहा है। इससे पार्क और ग्रीन बेल्ट का रखरखाव बेहतर हो सकेगा। नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। नगर निगम आयुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों से शहर के उजड़े हुए ग्रीन बेल्ट और पार्क का ब्यौरा मांगा है। उन्होंने अधिकारियों का निर्देश दिया है कि शहर के सभी पार्क और ग्रीन बेल्ट को हरा-भरा करने के लिए खाका तैयार करने के लिए कहा है ।

उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि ग्रीन बेल्ट और पार्कों को विकसित करने के लिए शहर की आरडब्लयूए, औद्योगिक संस्थाओं और अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ संपर्क किया जाए। उपरोक्त संस्थाओं के साथ तालमेल कर ग्रीन बेल्ट और पार्कों की दिशा को सुधारा जाए। इसके लिए अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में खराब पार्क और ग्रीन बेल्ट की सूची तैयार करें और वहां सक्रिय संस्थाओं की मदद से इन्हें हरा-भरा बनाने के लिए रूपरेखा तैयार करें। इसके बाद से अधिकारी इस कार्ययोजना को अमली जामा पहनाने में जुट गए हैं। जल्द ही निगमायुक्त इस दिशा में अगली बैठक कर इस कार्ययोजना पर काम शुरू करवाएंगे। निगमायुक्त ने इंजीनियरिंग शाखा से पार्कों और ग्रीन बेल्ट का ब्यौरा लेने के लिए पत्र जारी किया है। पार्क को गोद लेने के लिए मुख्य अभियंता से संपर्क करना होगा यदि कोई सामाजिक संस्था पार्क को गोद लेना चाहती है तो इसके लिए नगर निगम के मुख्य अभियंता विवेक गिल, अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह से संपर्क कर सकते हैं। नगर निगम अधिकारी देखरेख के लिए लिखित समझौता कर संस्थाओं को पार्क हस्तांतरित कर देगा। संस्था द्वारा पार्क या ग्रीन बेल्ट गोद लेने के बाद निगम द्वारा उसका समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। ग्रीन बेल्ट पर कब्जों की भरमार शहर की ग्रीन बेल्ट पर कब्जों की भरमार है। कहीं पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चल रही है तो कहीं खोके हैं। औद्योगिक सेक्टरों की ग्रीन बेल्ट में पार्किंग स्थल चल रहे हैं। जाहिर है कि निगम प्रशासन को ग्रीन बेल्ट को हरा-भरा करने से पहले कब्जों को हटाने के लिए मुहिम छेड़नी पड़ेगी। ग्रीन बेल्ट और पार्कों की हालत को सुधारने के लिए संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। इससे शहर में हरियाली बढ़ने के साथ-साथ पौधारोपण करने में मदद मिलेगी। पौधारोपण और हरियाली बढ़ाने में जनसहयोग बेहद जरूरी है। -धीरेंद्र खड़गटा, आयुक्त नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।