स्कूलों में आयोजित हुआ समर कैंप
Sitapur News - गुरुवार को सकरन के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज सांडा और कंपोजिट विद्यालय कलिमापुर में समर कैंप का आयोजन किया गया। बच्चों को योग, व्यायाम, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर और रस्सीकूद जैसी...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 23 May 2025 12:26 AM

सांडा, संवाददाता। विकास क्षेत्र सकरन के पूर्व माध्यमिक विद्यालय व राजकीय इंटर कॉलेज सांडा तथा कंपोजिट विद्यालय कलिमापुर में गुरुवार को समर कैंप के तहत विद्यालय के बच्चों को योग एवं व्यायाम, स्वपरिचय, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, रस्सीकूद आदि विभिन्न गतिविधियां कराई गई। कंपोजिट विद्यालय कलिमापुर में समर कैंप में खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह के द्वारा शीर्षासन करते हुए इसके लाभ को बच्चों में बताते हुए इसका नियमित अभ्यास करने की बात कही गई। इस दौरान विद्यालय के प्रवीण कुमार, रुचि वर्मा, धीरेन्द्र पटेल, कफील अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।