डिलीवरी ब्वॉय को तमंचे की मुठिया से घायल कर लूटा
Pratapgarh-kunda News - बाघराय के बिहार लच्क्षीपुर गांव के निवासी प्रदीप कुमार, जो डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है, को सियारामगंज बाजार जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने रोका। बदमाशों ने उसे घायल कर 2006 रुपये और बाइक की चाबी लूट...
बाघराय। थाना क्षेत्र के बिहार लच्क्षीपुर गांव निवासी नन्हेंलाल का 25 वर्षीय बेटा प्रदीप कुमार डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। इलाके के बिहार बाजार में उसने ऑफिस खोल रखा है। गुरुवार शाम तीन बजे बाइक से सियारामगंज बाजार जा रहा था। आरोप है छेऊंगा सिया गांव के बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने रोक लिया। उसे को तमंचे की मुठिया से घायल कर जेब में रखे 2006 रुपये लूट लिया। उसकी बाइक की चाबी, डिलीवरी का दो पैकेट सामान लेकर भाग निकले। पीड़ित की सूचना पर पहुंचे एसओ प्रदीप कुमार ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। इलाके की नाकाबंदी कर बदमाशों की खोजबीन की गई किंतु बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।