भूमि कब्जे के विवाद में मुकदमा
Sultanpur News - पटना सैदखानपुर गांव में दो भाइयों संगम लाल वर्मा और अजय वर्मा के बीच पैतृक जमीन को लेकर विवाद हो गया। संगम लाल ने पुलिस में अजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अजय पर दीवार तोड़ने और जान से मारने...

कूरेभार। थाना क्षेत्र के पटना सैदखानपुर गांव दो भाइयो में पैतृक जमीन को लेकर गुरुवार की दोपहर विवाद हो गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पटना सैदखानपुर के रहने वाले संगम लाल वर्मा ने अपने छोटे भाई अजय वर्मा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। संगम लाल वर्मा ने बताया कि वह अयोध्या में रहते हैं और कभी-कभार अपने गांव आते हैं। 28 अक्टूबर 2001 को दोनों भाइयों के बीच घर का बंटवारा हो चुका था इसके बावजूद अजय वर्मा ने उनके हिस्से की 3 फुट दीवार तोड़कर मकान बनवा लिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे है।
कूरेभार थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।