Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsMasked Robbers Break into House in Akhandnagar Jewelry and Valuables Stolen
बंधक बनाकर उठा ले गए लाखों का जेवर
Sultanpur News - अखंडनगर के प्राणनाथपुर बछेड़िया गांव में राकेश मालवीय के घर में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर उनकी पत्नी और बच्चों को बंधक बनाया। बदमाशों ने सोने-चांदी के आभूषण और बर्तन चुरा लिए। राकेश ने पुलिस में...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 23 May 2025 12:27 AM

अखंडनगर। अखंडनगर थाना क्षेत्र के प्राणनाथपुर बछेड़िया गांव के निवासी राकेश मालवीय दो दिन पहले वाराणसी गए हुए थे। बुधवार की रात्रि में कुछ अज्ञात नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस गए। उनकी पत्नी व बच्चों को बंधक बनाकर घर में रखा सोने चांदी आभूषण एवं कुछ बर्तन उठा ले गए। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। अखण्डनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।