Tragic Collision on Sitapur-Lakhimpur Highway Nepalese Couple and Child Among Six Injured फोरलेन पर दो कारों की टक्कर, नेपाली दंपति समेत तीन की मौत, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Collision on Sitapur-Lakhimpur Highway Nepalese Couple and Child Among Six Injured

फोरलेन पर दो कारों की टक्कर, नेपाली दंपति समेत तीन की मौत

Lakhimpur-khiri News - सीतापुर-लखीमपुर फोरलेन पर गुरुवार को वैन और कार की टक्कर में नेपाल के दंपति और एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे में छह लोग घायल हुए, जिनमें से एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हुई। अन्य घायलों को जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 23 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
फोरलेन पर दो कारों की टक्कर, नेपाली दंपति समेत तीन की मौत

ओयल। सीतापुर-लखीमपुर फोरलेन पर सुंसी गांव के पास गुरुवार दोपहर को वैन और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार में सवार नेपाल के दंपति समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल ओयल लाया गया। यहां पहले छह साल के बच्चे की मौत हुई और फिर नेपाली दंपति ने भी दम तोड़ दिया। ड्राइवर समेत दो घायलों का इलाज जारी है। अन्य घायल प्राथमिक इलाज के बाद चले गए। हादसे के बाद फोरलेन पर लंबा जाम लग गया। लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर गुरुवार दोपहर को गौरीफंटा से इको वैन पर सवार होकर नेपाल निवासी सात लोग लखनऊ की ओर जा रहे थे।

जैसे ही उनकी वैन फोरलेन पर पहुंची सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि इको वैन में सवार नेपाल के पांच लोगों समेत छह लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची ओयल पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान नेपाल के पालिका जयगढ़ निवासी सात वर्षीय अंश की मौत हो गई। बाद में 45 वर्षीय टेके सऊद निवासी बन्नी गढ़ी जिला अच्छाम व उसकी 40 वर्षीय उनकी पत्नी देउमा सऊद की भी मौत हो गई। अन्य दो घायलों 40 वर्षीय रामबहादुर निवासी जयगढ़ बाजार थाना मुगलसेन, नेपाल व वैन ड्राइवर लखनऊ के चारबाग निवासी इरफान का इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।