Tragic Accident on NH 27 Young Man Dies After Being Hit by Unknown Vehicle अज्ञात वाहन के ठोकर से मजदूर की मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Accident on NH 27 Young Man Dies After Being Hit by Unknown Vehicle

अज्ञात वाहन के ठोकर से मजदूर की मौत

कोटवा में एनएच 27 पर राजापुर मठिया चौक के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 24 वर्षीय बब्लू कुमार की मौत हो गई। वह सुबह मजदूरी करने जा रहा था। वाहन की तेज रफ्तार के कारण उसे गंभीर चोटें आईं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 23 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन के ठोकर से मजदूर की मौत

कोटवा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर राजापुर मठिया चौक के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक जसौली पंचायत के राजापुर मठिया गांव निवासी शंकर साह का पुत्र बब्लू कुमार (24) बताया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बब्लू सुबह में कही मजदूरी करने जा रहा था। उसी दौरान पिपराकोठी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनको पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया।

ठोकर लगने से वह गंभीर स्थिति में बेहोशी के हालत में घटना स्थल पर पड़ा हुआ था। उसे इलाज के लिए ग्रामीणों द्वारा ले जाया जा रहा था तभी वह रास्ते में ही दम तोड दिया। नाराज परिजनों द्वारा शव को एनएच पर रखकर कुछ देर के लिए जाम कर दिया गया।सूचना पर थानाध्यक्ष राजरूप राय और डॉयल 112 के अधिकारी लक्ष्मण कुमार द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा - बुझाकर जाम हटवाया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा यातायात को सुचारू किया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बब्लू अविवाहित था और मजदूरी कर के परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के बाद उस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। माता - पिता का रो - रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।