एस्कॉर्ट गाइड प्रशिक्षण के साथ दिया स्वच्छता का संदेश
मधुबनी जिले के सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छता अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। खुटौना प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान में सैकड़ों छात्रों ने...

मधुबनी। जिले के सभी माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छता अभियान के लिए जागरुकता का कार्यक्रम किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से बच्चे को जोड़ने का काम किया जा रहा है। ताकि बच्चों के सहारे समुदाय व स्थानीय स्तर पर मुहिम को सशक्त किया जा सके। खुटौना प्लस टू उच्च विद्यालय में चल रहे एस्कॉर्ट गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन एक विशाल स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में विद्यालय के सैकड़ों प्रशिक्षु छात्रों के साथ हजारों की संख्या में स्थानीय छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था।
यहां पर छात्रों ने पूरे परिसर को साफ किया। इसके बाद विद्यालय के कैंपस में भी सफाई अभियान चलाया गया। विद्यालय से सटे दुर्गा स्थान के बड़े मैदान में हजारों छात्रों ने मिलकर हर कोना साफ किया और करकट हटाकर एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। इस अभियान का नेतृत्व विद्यालय के प्रभारी एचएम विद्या लाल देव और विज्ञान शिक्षक नसीम अहमद ने किया। इनके साथ शिक्षकों की टीम में विनोद कुमार,अशोक कुमार, सोनू कुमार, शोभित कुमार, सुधांशु कुमार, अखिलेश कुमार मांझी, समाजसेवी अबुल कलाम उर्फ बबलू, तथा लिपिक शंभू शरण शामिल रहे। विज्ञान शिक्षक नसीम अहमद ने कहा कि जब तक छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय और समाज की सफाई तथा विकास के प्रति जिम्मेदारी नहीं समझेंगे, तब तक समाज तरक्की नहीं कर सकता। इस अभियान ने छात्रों में सेवा भाव और स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच को मजबूती दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।