Three-Day Sports Competition Begins in Khajouli with Emphasis on Talent Development प्रतियोगिता में उउमा स्कूल बेंता ककरघट्टी विजयी, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsThree-Day Sports Competition Begins in Khajouli with Emphasis on Talent Development

प्रतियोगिता में उउमा स्कूल बेंता ककरघट्टी विजयी

खजौली में संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। पहले दिन अंडर 14 और 16 के कबड्डी मैच खेले गए। अंडर 14 में उमवि बेंता ने रामवि ठेंगहा को हराया, जबकि बालिका वर्ग में रामवि ठेंगहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 23 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
प्रतियोगिता में उउमा स्कूल बेंता ककरघट्टी विजयी

खजौली। संकुल स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को संकुल केन्द्र उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेंता ककरघट्टी में प्रखण्ड प्रमुख कुमारी उषा, बीईओ हितेश भार्गव, स्थानीय मुखिया श्रीमोहन झा व सरपंच रामानंद ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । प्रतियोगिता के प्रथम दिन अन्डर 14 व अन्डर, 16 बालक व बालिका कबड्डी का मैच खेला गया। अन्डर 14 बालक वर्ग में उमवि बेंता ककरघट्टी ने रामवि. ठेंगहा दक्षिण को 34-14 से तो बालिका वर्ग में रामवि ठेंगहा दक्षिण ने उमवि.बेंता ककरघट्टी को 42-28 से पराजित किया। वहीं अन्डर 16 वर्ग में बालक व बालिका दोनों वर्ग में उउमा.विद्यालय बेंता ककरघट्टी की टीम विजयी रही।

संकुल स्तरीय विजेता टीम प्रखण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल व विजेता को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रमुख कुमारी उषा ने कहा कि मशाल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर से खेल प्रतिभा को तलाश कर उसे आगे बढ़ाना है। वहीं बीइओ ने सभी संकुल में निर्धारित समय में प्रतियोगिता सम्मपन्न कराने का निर्देश दिया। मैंच में रेफरी भूमिका शिक्षक जीवछ सिंह व श्रवण ठाकुर तथा स्कोरर के रूप में मो. कमालुद्दीन थे। मौके पर संकुल संचालक जयन्नदन पासवान व समन्वयक सतीश कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।